scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

प्रत्युषा की मौत के 4 सालः पिता बोले- इंसाफ का इंतजार, मिल रही सिर्फ तारीख

प्रत्युषा की मौत के 4 सालः पिता बोले- इंसाफ का इंतजार, मिल रही सिर्फ तारीख
  • 1/8
टीवी एक्स्ट्रेस प्रत्युषा बनर्जी के जाने के बाद से उनके परिवार के लोगों की जिंदगी थम सी गई है. 1 अप्रैल यानी बुधवार को प्रत्युषा की चौथी डेथ एनवर्सरी थी. उनके माता पिता आज भी मुंबई के कांदिवली में रहते हैं और इंसाफ की उम्मीद में हैं. उनका मानना है कि प्रत्युषा ने सुसाइड नहीं किया था.
प्रत्युषा की मौत के 4 सालः पिता बोले- इंसाफ का इंतजार, मिल रही सिर्फ तारीख
  • 2/8
प्रत्युषा के पिता शंकर बनर्जी ने स्पॉटबॉय से बातचीत में कहा, 'सच्चाई तो ये है कि आज अपनी बेटी की तस्वीर पर चढ़ाने के लिए किसी माला या फूल का जुगाड़ नहीं कर पाया. मेरी बिल्डिंग के नीचे आसानी से मिल जाता था. बड़ी मुश्किल से मैंने कुछ फूल जुटाए और खुद ही उसकी तस्वीर पर चढ़ाने के लिए माला तैयार की.'

प्रत्युषा की मौत के 4 सालः पिता बोले- इंसाफ का इंतजार, मिल रही सिर्फ तारीख
  • 3/8
'बस हम दोनों (मां-पिता) प्रत्युषा की तस्वीर के सामने बैठे हैं.' 

बता दें कि कोरोना वायरस के कारण देश में लॉकडाउन का माहौल है. ऐसे में इस परिवार को और दिक्कत हो रही है.

Advertisement
प्रत्युषा की मौत के 4 सालः पिता बोले- इंसाफ का इंतजार, मिल रही सिर्फ तारीख
  • 4/8

प्रत्युषा के पिता का कहना है कि उन्हें तकलीफ इस बात से है कि मामले में अभी ट्रायल की शुरुआत नहीं हुई है.

प्रत्युषा की मौत के 4 सालः पिता बोले- इंसाफ का इंतजार, मिल रही सिर्फ तारीख
  • 5/8
क्या वे प्रत्युषा के बॉयफ्रेंड राहुल राज सिंह से हाल में मिले थे? इस पर प्रत्युषा के पिता ने कहा- हमने उसे डिंदोशी कोर्ट में देखा था. हमें देखकर उसका चेहरा बदल गया था, पसीना-पसीना हो गया.

वो कोर्ट में आया और डेट लेकर चला गया. बस तारीख पर तारीख मिल रही है.
प्रत्युषा की मौत के 4 सालः पिता बोले- इंसाफ का इंतजार, मिल रही सिर्फ तारीख
  • 6/8
आगे उन्होंने कहा- प्रत्युषा के दोस्त फोन करते हैं. सोशल मीडिया पर भी बातचीत होती है, लेकिन हमारा तो सबकुछ लुट गया. अब बस, इंसाफ हो जाए.

प्रत्युषा की मौत के 4 सालः पिता बोले- इंसाफ का इंतजार, मिल रही सिर्फ तारीख
  • 7/8

बता दें कि बालिका बधु जैसे टीवी सीरियल में लीड रोल निभाने वाली प्रत्युषा बनर्जी की मौत 4 साल पहले हुई थी. उनका शव मुंबई के फ्लैट में पाया गया था. उनके बॉयफ्रेंड ने उसे सुसाइड बताया था. पुलिस ने जांच की और फिलहाल मामला कोर्ट में है.
प्रत्युषा की मौत के 4 सालः पिता बोले- इंसाफ का इंतजार, मिल रही सिर्फ तारीख
  • 8/8
फोटोज- इंस्टाग्राम
Advertisement
Advertisement