scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

'नागार्जुन' की नूरी बनेंगी दुल्हन, देखें प्री-वेडिंग शूट की फोटो

'नागार्जुन' की नूरी बनेंगी दुल्हन, देखें प्री-वेडिंग शूट की फोटो
  • 1/8
नागाअर्जुन सीरिय़ल की 'नूरी' यानि पूजा बनर्जी इन दिनों काफी बिज़ी हैं. 28 फरवरी को वो शादी करके एक नई लाइफ में एंट्री करने वाली हैं. पूजा इन दिनों अपने बिज़ी शेड्यूल से थोड़ा वक्त निकाल कर अपने मंगेतर संदीप सुरजेवाल के साथ प्री वेडिंग फोटोशूट के लिए दिल्ली पहुंचीं.
'नागार्जुन' की नूरी बनेंगी दुल्हन, देखें प्री-वेडिंग शूट की फोटो
  • 2/8
एक खास मुलाकात में पूजा ने बताया कि शादी से पहले हमने सोचा कि क्यूं न प्री-वेडिंग शूट दिल्ली में करवाया जाए. दिल्ली का मौसम इन दिनों बहुत अच्छा है. हमने शूट के लिए जमाली कमाली, कुतुब मीनार जैसे परफेक्ट लोकेशन को चुना है. 
'नागार्जुन' की नूरी बनेंगी दुल्हन, देखें प्री-वेडिंग शूट की फोटो
  • 3/8
पूजा ने अपने प्री वेडिंग शूट के लिए पांच अलग-अलग लुक्स चुने. पहले लुक में इंडो वेस्टर्न लुक को चुना जिसमे वो क्रॉप टॉप और स्कर्ट में नज़र आईं. वही उनके लुक को कोआर्डिनेट करते हुए संदीप ब्लू कुर्ता पैजामा में दिखें. 
Advertisement
'नागार्जुन' की नूरी बनेंगी दुल्हन, देखें प्री-वेडिंग शूट की फोटो
  • 4/8
दूसरे लुक को पूजा ने थोड़ा कैजुअल रखा. बैकलेस प्रिंटेड गाउन में पूजा काफी हॉट लग रही थी. वहीँ संदीप भी वाइट शर्ट और ब्लैक ट्राउजर में काफी हैंडसम लग रहे थे.
'नागार्जुन' की नूरी बनेंगी दुल्हन, देखें प्री-वेडिंग शूट की फोटो
  • 5/8
तीसरे लुक को पूजा ने फॉर्मल इवनिंग को खास ध्यान में रख कर चुना. रेड गाउन और ब्लैक टक्सीडो में ये जोड़ी कमाल लग रही थी. पूजा ने बताया- ' हमने कोशिश की है कि हर लुक को थोड़ा डिफरेंट फील मिले, अभी मुझे ऐसा लग रहा है कि मैं बॉल रूम डांस के लिए एक दम तैयार हूं.
'नागार्जुन' की नूरी बनेंगी दुल्हन, देखें प्री-वेडिंग शूट की फोटो
  • 6/8
इस प्री वेडिंग फोटोशूट का चौथा लुक आइकोनिक राजकपूर और नरगिस के गाने 'प्यार हुआ इकरार हुआ है' कि याद दिलाता है. दिल्ली की सर्दी में हरी जॉर्जट की साड़ी में लिपटी पूजा और भीगी सफ़ेद शर्ट में संदीप परफेक्ट रोमांटिक कपल लग रहे थे.
'नागार्जुन' की नूरी बनेंगी दुल्हन, देखें प्री-वेडिंग शूट की फोटो
  • 7/8
संदीप ने बताया- 'मेरी शर्ट भीग चुकी है लेकिन मुझे ठण्ड नहीं लग रही क्योंकि मैं एक तैराक हूं. पूजा ने बताया- 'ये वाटर सीक्वेंस मेरा फेवरेट है, हमने सोचा की क्यों न कुछ ऐसा किया जाए जो पहले किसी ने नहीं किया हो.'
'नागार्जुन' की नूरी बनेंगी दुल्हन, देखें प्री-वेडिंग शूट की फोटो
  • 8/8
पूजा की प्री वेडिंग का आखिरी लुक इंडियन रहा. पूजा ने बताया- 'सवेरे 5.30 बजे उठ कर तैयार हुई, क्योंकि लोकेशन पर 7.30 बजे तक पहुंचना था. इस लोकेशन के लिए लुक हमने इंडियन ही चुना है. दिलचस्प बात ये है कि मेकअप से लेकर हेयर और यहां तक संदीप का मेकअप खुद पूजा ने किया.

Photo & Story credit: Swati Rastogi

Advertisement
Advertisement