scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

सैफ के बर्थडे सेलिब्रेशन में करीना ने पहना था सिल्क काफ्तान, ये है कीमत

सैफ के बर्थडे सेलिब्रेशन में करीना ने पहना था सिल्क काफ्तान, ये है कीमत
  • 1/8
करीना कपूर खान के स्टाइल स्टेटमेंट और फैशन सेन्स के चर्चे हर तरफ हैं. उनके ग्लैमरस लुक्स को तो पसंद किया ही जाता है साथ ही उनके मैटरनिटी लुक के चर्चे भी हो चुके हैं. बेबो एक बार फिर मां बनने वाली हैं और इस बच्चे का स्वागत भी वे स्टाइल से करेंगी.

सैफ के बर्थडे सेलिब्रेशन में करीना ने पहना था सिल्क काफ्तान, ये है कीमत
  • 2/8
रविवार 16 अगस्त को सैफ अली खान ने अपना 50वां जन्मदिन मनाया और इसमें बर्थडे बॉय से ज्यादा बेबो का स्टाइल चर्चा में रहा. करीना कपूर खान ने सैफ के बर्थडे सेलिब्रेशन के लिए पिंक कलर का सिल्क काफ्तान पहना था, जिसमें वे बेहद खूबसूरत लग रही थीं.

सैफ के बर्थडे सेलिब्रेशन में करीना ने पहना था सिल्क काफ्तान, ये है कीमत
  • 3/8
इस सेलिब्रेशन की कई फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हैं. ऐसे में अगर आप सोच रहे हैं कि बेबो की ये खूबसूरत ड्रेस आखिर कितने की है तो हम आपको बताते हैं. बेबो का सिल्क काफ्तान राजदीप रानावत के लेबल का है.

Advertisement
सैफ के बर्थडे सेलिब्रेशन में करीना ने पहना था सिल्क काफ्तान, ये है कीमत
  • 4/8
इस अटैच्ड बेल्ट वाले प्रिंटेड सिल्क काफ्तान की कीमत 24 हजार रुपये है. अपने इस खूबसूरत काफ्तान के साथ करीना ने क्यूट ईयरिंग्स पहने थे और पोनीटेल बना रखी थी. यहां उन्होंने नो मेकअप लुक रखा था.
सैफ के बर्थडे सेलिब्रेशन में करीना ने पहना था सिल्क काफ्तान, ये है कीमत
  • 5/8
वहीं सैफ अली खान की बात करें तो उन्होंने करीना कपूर के काफ्तान से मैच करके पिंक कुर्ता पहना था, जिसे उन्होंने सफेद पायजामे के साथ मैच किया था. सैफ इस सेलिब्रेशन में बहुत डैशिंग लग रहे थे. करीना ने अपनी और सैफ की फोटोज और वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर किया था.

सैफ के बर्थडे सेलिब्रेशन में करीना ने पहना था सिल्क काफ्तान, ये है कीमत
  • 6/8
बता दें कि करीना कपूर और सैफ अली खान ने साल 2012 में शादी की थी. दोनों एक बच्चे के माता-पिता हैं और दूसरे का स्वागत करने के लिए तैयार हैं. इस खबर का ऐलान होने के बाद से ही दोनों के परिवार और फैन्स बेहद खुश हैं.

सैफ के बर्थडे सेलिब्रेशन में करीना ने पहना था सिल्क काफ्तान, ये है कीमत
  • 7/8
करीना ने अपने लेटेस्ट पोस्ट के जरिए बताया है कि उनका दूसरा बेबी अगले साल आएगा. उन्होंने तैमूर के जन्म और अपनी पहली प्रेगनेंसी की फोटो शेयर कर ये भी बताया है कि वे दूसरे बच्चे के लिए बेहद उत्साहित हैं.

सैफ के बर्थडे सेलिब्रेशन में करीना ने पहना था सिल्क काफ्तान, ये है कीमत
  • 8/8
प्रोजेक्ट्स की बात करें तो करीना कपूर खान, आमिर खान संग फिल्म लाल सिंह चड्ढा में काम कर रही हैं. हाल ही में उन्होंने शूटिंग सेट पर वापसी की है.
Advertisement
Advertisement