इस साल अक्टूबर में मां बनने जा रहीं टेनिस प्लेयर सानिया मिर्जा अपने प्रेग्नेंसी के दौर को काफी एंजॉय कर रही हैं. सानिया ने हाल ही में एक बार फिर अपने प्रेग्नेंसी फोटोशूट को अंजाम दिया है. mom-to-be सानिया मिर्जा अपने इस लेटेस्ट फोटोशूट में बेबी बंप के साथ पोज देती नजर आ रही हैं.
सानिया मिर्जा ने HT brunch मैगजीन के लिए शूट करवाया है. इस मैगजीन की कवर गर्ल बनीं सानिया की ये तस्वीर सोशल मीडिया में छाई हुई है.
HT को दिए गए इंटरव्यू में सानिया ने अपनी प्रेग्नेंसी से जुड़े हुए कई सवालों के मजेदार जवाब दिए हैं. 7 महीनें की प्रेग्नेंट सानिया ने इस खास इंटरव्यू में अपनी ड्यू डेट(डिलिवरी डेट) को लेकर मजेदार तथ्य शेयर किया है.
सानिया ने बताया कि ये बेहद फनी है कि मेरी ड्यू डेट वही है जो कि मेरी मां की ड्यू डेट थी जब मेरा जन्म होना था. सानिया ने कहा कि हालांकि मेरा जन्म ड्यू डेट के कुछ दिनों बाद मेरी मां के जन्मदिन पर हुआ.
सानिया ने इस इंटरव्यू में यह बताया कि वह अपने बच्चे को हैदराबाद में ही जन्म देंगी.
इस इंटरव्यू में कुछ और सवालों के सानिया ने बेहद मजेदार जवाब दिए. जैसे कि आप लड़की चाहती हैं या लड़का? सानिया का जवाब- 'हमें इससे कोई फर्क नहीं पड़ता, हालांकि मेरे पति हमेशा से बेटी चाहते थे. '
सवाल: वो क्रिकेटर होगा या होगी या टेनिस प्लेयर? सानिया का जवाब- 'ये बहुत बाद की बात है हालांकि मैं चाहूंगी कि वो डॉक्टर बने. (हंसते हुए...)'