IIJW 2015 फैशन शो बॉलीवुड अदाकाराओं ने शानदार ज्वैलरी कलेक्शन को दिलकश अंदाज में रैंप पर शोकेस किया. इस शो में बॉलीवुड एक्ट्रेस
प्रीति जिंटा, दिया मिर्जा, अदिति राव हैदरी, कृति सैनन, ऋचा चड्ढा और कायरा आडवाणी ने कई डिजाइनर्स के लिए कैट वॉक करती नजर आईं.
बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा ने IIJW 2015 फैशन शो के दौरान बिरधीचंद जवैलर्स की कलेक्शन को रैंप पर शौकेस किया. दुल्हन के गेटअप में रैंप
पर कैट वॉक करती प्रीति जिंटा दिलकश अंदाज में नजर आई.
ट्रेडिशनल लहंगे में रैंप पर उतरीं प्रीति जिंटा परफेक्ट राजस्थानी दुल्हन के अंदाज मं दिखीं.
हैदाराबाद की रानी निलोफर की ज्वैलरी से इंस्पायर्ड बिरधीचंद जवैलर्स की कलेक्शन में रैंप पर जलवे बिखेरती हुईं एक्ट्रेस दिया मिर्जा.
यूबी ज्वैलरी की डायमंड और पर्ल कलेक्शन में कैट वॉक करतीं एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी.
अदिति काले रंग के साटन गाउन के साथ इस रॉयल ज्वैलरी कलेक्शन में शानदार दिखीं.
'मसान' से फिल्म इंडस्ट्री में एक नई जगह बनाने में कामयाब साबित हुईं एक्ट्रेस ऋचा ऋचा चड्ढा इस शो की शो स्टॉपर रहीं.
शो स्टॉपर के तौर पर ऋचा चड्ढा एक स्टाइलिश साड़ी में ज्वैलरी को शोकेस करती नजर आईं.
'हीरोपंती' फेम एक्ट्रेस कृति सैनन ने अनिल ज्वैलर्स के लिए रैंप वॉक किया.
रैंप पर कृति मिरर वर्क से जड़े सिल्क लहंगे में कैट वॉक करती नजर आईं. कृति इस ज्वैलरी कलेक्शन में बेहद खूबसूरत दिखीं.
अक्स जवैलर्स की कलेक्शन को शो में पेश करतीं 'फगली' फिल्म की एक्ट्रेस कियारा अाडवाणी.
कियारा अाडवाणी इस ऑफ शॉल्डर ड्रेस में रैंप पर डॉल जैसी नजर आईं.