सूरज बड़जात्या की फिल्म 'प्रेम रतन धन पायो' से 16 साल बाद सलमान पर्दे पर 'प्रेम' नाम से वापसी करेंगे.
फिल्म में सलमान के कई अलग-अलग अवतार देखने को मिले हैं. कहीं वह मासूम दिख है तो कहीं दबंग की तरह एंग्री मैन नजर आ रहे हैं.
फिल्म 'प्रेम रतन धन पायो' राजश्री प्रोडक्शंस प्राइवेट लिमिटेड और फॉक्स स्टार स्टूडियोज के बैनर तले बनी है. यह फिल्म 12 नवंबर को रिलीज होगी.
फिल्म में अभिनेता सलमान खान, सोनम कपूर, नील नितिन मुकेश, अरमान कोहली, अनुपम खेर, स्वरा भास्कर, दीपक डोबरियाल, संजय मिश्रा, राकेश बेदी और कपिल झावेरी जैसे सितारे
नजर आएंगे.
ट्रेलर को देख लगता है कि इस फिल्म में सोनम कपूर एक महारानी का किरदार निभा रही हैं वहीं सलमान खान एक राजकुमार के किरदार में दिख रहे हैं.
सूरज बड़जात्या की यह फिल्म फैमिली ड्रामा फिल्म है.
फिल्म में नील नितिन मुकेश सलमान के छोटे भाई का किरदार निभाएंगे.
फिल्म प्रेम रतन धन पायो राजश्री प्रोडक्शंस प्राइवेट लिमिटेड और फॉक्स स्टार स्टूडियोज के बैनर तले बनी है, जिसकी कहानी सूरज बड़जात्या ने लिखी है.