बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा अपनी फिल्म 'मैरी कॉम' को मिली बंपर ओपनिंग के बाद गणपति से आशीर्वाद लेने मुंबई के अंधेरी इलाके में बने एक पूजा पंडाल में पहुंचीं. उनके साथ फिल्म के को-स्टार दर्शन कुमार भी थे.
प्रियंका ने अंधेरी के गणेश पूजा पंडाल पहुंच कर पूजा-अर्चना की. इस दौरान प्रियंका ने गणेश की सवारी कहे जाने वाले चूहे की कान में बोलकर मन्नत भी मांगी.
पूजा पंडाल में प्रियंका एक अलग ही अंदाज में नजर आईं. उन्होंने हल्के हरे रंग की सलवार कमीज पहन रखी थी.
फिल्म 'मैरी कॉम' में प्रियंका के को-स्टार रहे दर्शन कुमार ने भी गणपति से मन्नत मांगी.
पूजा के बाद प्रियंका ने वहां मौजूद फोटोग्राफर्स को भी निराश नहीं किया और गणपति की मूर्ति के साथ फोटो खिंचवाए.
प्रियंका की हालिया रिलीज फिल्म 'मैरी कॉम' को अच्छी ओपनिंग मिली है.
फिल्म में प्रियंका की एक्टिंग को खासा सराहा भी जा रहा है. ये फिल्म बॉक्सर मैरी कॉम की जिंदगी पर आधारित है.