बॉलीवुड स्टार प्रियंका चोपड़ा के लिए शाहरुख खान और सलमान खान कैंप ने 'नो एंट्री' का बोर्ड लगा दिया है. प्रियंका ने सलमान खान की फिल्म 'मैं और मिसेज खन्ना' करने से इनकार क्या किया सल्लू भाई ने उनके साथ आगे कोई फिल्म करने से मना कर दिया.
रणबीर कपूर के साथ आने वाली फिल्म 'बरफी' एक रोमांटिक थ्रिलर फिल्म है. फिल्म की ज्यादातर शूटिंग दार्जलिंग में हुई है.
'क्रिश' में प्रियंका और ऋतिक साथ नजर आएंगे. एक बार फिर ऋतिक सुपरहीरो बनेंगे जबकि प्रियंका उनकी प्रमिका के रूप में नजर आएंगी.
आमिर खान के टीवी शो 'सत्यमेव जयते' के सेट पर प्रियंका को आमिर के साथ देखा गया, लेकिन यहां भी प्रियंका की दाल गलती नजर नहीं आ रही है, क्योंकि आमिर की फिल्म 'तलाश' और 'धूम-3' के लिए डेट डायरी फुल है जबकि अनुष्का शर्मा आमिर की आने वाली फिल्म में दिखाई देंगी.
अक्षय कुमार के साथ 'अंदाज', 'ऐतराज' और 'वक्त' जैसी फिल्म कर चके हैं, लेकिन अक्षय की पत्नी ट्विंकल खन्ना को इन दोनों का साथ रास नहीं आया और अक्षय ने प्रियंका के साथ फिल्म ना करने का फैसला कर लिया.
ऋतिक रौशन 'क्रिश' के सीक्वेल में प्रियंका के साथ काम भले ही कर रहे हों, लेकिन शाहरुख खान के साथ उनके पारिवारिक रिश्तों को देखते हुए ये कहना गलत नहीं होगा कि ऋतिक भी प्रियंका से किनारा कस सकते हैं.
रणबीर कपूर के साथ प्रियंका चोपड़ा अनुराग बसु की फिल्म 'बरफी' में नजर आएंगी. फिल्म को जुलाई में रिलीज होना है. रणबीर ऐसे स्टार हैं जो एक ही हिरोइन के साथ ज्यादा काम करने में कम ही विश्वास रखते हैं.
शाहरुख खान के साथ प्रियंका के काफी अच्छे रिश्ते थे. फिल्म 'डॉन-2' की शूटिंग के दौरान दोनों के बीच काफी नजदीकियां हो गई थी, जो किंग खान की पत्नी गौरी खान को रास नहीं आई. और किंग खान ने भी अपनी पत्नी को निराश ना करते हुए प्रियंका से दूरी बनाने में ही समझदारी समझी.
कुणाल कोहली की फिल्म 'तेरी मेरी कहानी' में प्रियंका और शाहिद कपूर एक बार फिर साथ नजर आएंगे. इन दोनों की दोस्ती के चर्चे काफी हुए थे.