प्रियंका चोपड़ा एक बार फिर रिलेक्स मूड में नजर आई हैं. उन्होंने अपनी लॉस एंजेल्स की तस्वीर
इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं. पीसी इन तस्वीरों में अपने दोस्तों के साथ हैं. इनमें एक्ट्रेस यास्मीन
अल मासरी भी नजर आ रही हैं, जो क्वांटिको में प्रियंका की को-एक्टर हैं.
पीसी ने एक वीडियो भी शेयर किया है. इसमें वे रिलेक्स मूड में हैं. इसके अलावा यास्मीन ने प्रियंका
का एक वीडियो शेयर किया, जिसमें प्रियंका स्वीमिंग का लुत्फ ले रही हैं.
प्रियंका ने अपने फोटोग्राफ्स के साथ कैप्शन में लिखा है, 'सनी लॉस एंजिलिस.. द साइलेंस एंड आई'. उन्होंने यह भी बताया कि इस फोटो को उन्होंने आईफोन 8 से लिया है. प्रियंका क्वांटिको-3 की शूटिंग के लिए लॉस एंजिलिस में हैं.
इससे पहले प्रियंका चोपड़ा ने अपनी हॉलीवुड फिल्म बेवॉच की रिलीज के बाद एक बार फिर स्विमिंग
पूल वाली फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की थीं.
फोटो में प्रियंका चोपड़ा बिकिनी में रिलेक्स करती नजर आई थीं. फोटो में प्रियंका ने लिखा, अगर
सफल होना है तो आपकी हालिया कहानी में आपको जिस दायरे में बांधा जा रहा है आपको उसे
तोड़ना होगा. जब तक आप खुद को सीमाओं में बांधकर रखते हैं, तब तक आप कभी आगे नहीं बढ़
सकते.
इससे पहले प्रियंका चोपड़ा की ब्लैक बिकिनी वाली फोटोज सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी.
कई फोटोज में वह एड्रियाना लीमा (ब्राजील की सुपरमॉडल) के साथ साउथ मियामी बीच पर क्वालिटी
टाइम स्पेंड कर रही थीं.