प्रियंका चोपड़ा आज एक इंटरनेशनल स्टार हो चुकी हैं. लेकिन कभी एक वक्त था जब उनको काफी भेदभाव का सामना करना पड़ा था.
पढ़ाई के लिए प्रियंका ने US के एक स्कूल में एडमिशन लिया था. उस दौरान उनको नस्लभेद झेलना पड़ा था.
पेरेंट्स के आर्मी बैकग्राउंड की वजह से कई शहरों में घूम चुकीं प्रियंका चोपड़ा ने US से लौटकर बरेली के कॉलेज में एडमिशन लिया. और यहीं से एक ब्यूटी कॉन्टेस्ट जीतने के बाद अपनी मां की प्रेरणा से उन्हाेंने मिस इंडिया की तैयारी शुरू की.
5 फुट 5 इंच लंबी प्रियंका चोपड़ा ने जैसे ही ये ताज जीता, वैसे ही उनकी जिंदगी बदल गई. मिस वर्ल्ड बनने के साथ ही उनको बॉलीवुड से ऑफर मिलने लगे और देखते ही देखते प्रियंका बॉलीवुड की महंगी एक्ट्रेस में शामिल हो गईं.
प्रियंका चोपड़ा को 2016 में टीवी की महंगी एक्ट्रेस की Forbes लिस्ट में 8वां नंबर मिला था. बेशक बॉलीवुड की देसी गर्ल काफी आगे बढ़ गई है. और इसी के साथ उसने प्रॉपर्टी भी खूब बनाई है.
प्रियंका चोपड़ा के बारे में कहा जाता है कि उन्होंने रियल एस्टेट में काफी इंवेस्ट किया है. उनके पास मुंबई के लोखंडवाला में अपार्टमेंट है तो वर्सोवा में आलीशान घर. गोवा और पुणे में भी प्रियंका चोपड़ा की काफी प्रॉपर्टी बताई जाती है. वहीं विदेश में उनके पास मोंट्रिसल और न्यू यॉर्क में घर भी हैं.
प्रियंका चोपड़ा के आलीशान कारें भी हैं. इनमें रॉल्स रॉयस घोस्ट, पोर्शे, मर्सिडीज बेंज ई-क्लास, बीएमडब्ल्यू शामिल हैं. वहीं प्रियंका के पास पिंक कलर की हर्ले डेविडसन बाइक भी है.
एक वेबसाइट के मुताबिक, प्रियंका चोपड़ा की नेट वर्थ 32 मिलियन डॉलर है.
भारतीय करंसी में प्रियंका 9-10 करोड़ प्रति फिल्म के चार्ज करती हैं तो विदेशी टीवी शो करने की उनकी फीस 4 मिलियन डॉलर है.
प्रियंका की एंडोर्समेंट फीस 5 करोड़ बताई जाती है. और एक वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक, प्रियंका चोपड़ा की कमाई पिछले 4 साल में
600% तक बढ़ी है.