प्रियंका चोपड़ा बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड में तो धमाल मचा ही रही हैं, उनके साथ उनकी कजिन्स भी बॉलीवुड में अपना नाम कमा रही हैं.
परिणीती चोपड़ा अब बॉलीवुड का जाना- माना नाम बन चुकी हैं. परिणीति ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत फिल्म लेडीज वर्सेज रिक्की बहल से की थी. इस फिल्म में भले ही परिणीति का लीड रोल नहीं था लेकिन डिपंल चड्ढा के किरदार में वह काफी क्यूट लग रही थीं.
परिणीती और प्रियंका एक-दूसरे के बेहद करीब हैं और अक्सर पार्टीज में साथ नजर आती हैं.
परिणीति ने पिछले साल करण जौहर के शो पर कहा था कि प्रियंका चोपड़ा भले ही विदेश में रहती हों, लेकिन वो सब पर बराबर नजर रखती हैं. परिणीति का कहना था कि उनको प्रियंका के साथ वक्त बिताना काफी पसंद है.
परिणीती चोपड़ा के बाद प्रियंका की एक और बहन ने बॉलीवुड में बोल्ड तरीके से कदम रखा था. हम बात कर रहे हैं 'जिद' की एक्ट्रेस मनारा चोपड़ा की.
फिल्म 'जिद' की प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रियंका चोपड़ा ने मनारा चोपड़ा का हौसला बढ़ाने के लिए कहा था कि मनारा फ्री हैं, वह जैसी चाहें वैसी फिल्में सेलेक्ट करें. 'जिद' में उनका रोल निभाना काफी मुश्किल था.
यह तस्वीर मनारा के बर्थडे की है. तस्वीर में परिणीती और मनारा काफी क्यूट लग रही हैं.