प्रियंका चोपड़ा फिल्म 'शूटआउट एट वडाला' में अपने आइटम सॉन्ग 'बदमाश बबली...' को लेकर बहुत उत्साहित है.
आइटम सॉन्ग 'बदमाश बबली...' में 80 के दशक के कैबरे करने की कोशिश की गई है. प्रियंका का कहना है कि यह कैबरे सेक्सी और मजेदार है लेकिन अश्लील नहीं है.
प्रियंका ने इस गाने के लॉन्च के मौके पर कहा, 'हमने पहले ही सोच लिया था कि यह गाना मजेदार होना चाहिए क्योंकि आइटम गाने होते ही इसलिए हैं. इसमें मौजमस्ती होनी चाहिए लेकिन महिला की गरिमा का ध्यान रखा जाना चाहिए जो हमने किया है.'
आइटम गाना करने के बावजूद प्रियंका को आइटम गर्ल कहलवाना पसंद नहीं है.
प्रियंका चोपड़ा अपने पहले आइटम सांग को लेकर बेहद उत्साहित हैं.
प्रियंका ने इसे बेहतर बनाने में कोई कमी नहीं रखी है.
वैसे भी प्रियंका हमेशा सौ प्रतिशत देने में विश्वास करती हैं.
'शूटआउट एट वडाला' में उन पर ‘बदमाश बबली’ नामक एक आइटम सांग फिल्माया गया है.
प्रियंका एक बार फिर इस लुक में बिंदास नजर आ रही हैं.
याराना स्टाइल में एलईडी लाइट्स उनकी ड्रेस पर फिट हैं.
‘बदमाश बबली’ सुनिधि चौहान ने गया है और संगीत दिया है अनु मलिक ने.
इस गाने में आप 80 के दशक को महूसस करेंगे.
प्रियंका चोपड़ा ने अपने करियर का पहला आइटम सांग ‘बदमाश बबली’ फिल्म 'शूटआउट एट वडाला' के लिए किया है.
खास बात यह है कि प्रियंका ने हां कहने के पहले इस बात की जांच की कि यह गाना फूहड़ या अश्लील तो नहीं है.
सेंसर ने भी इसे यूए सर्टिफिकेट दिया है.
'शूटआउट एट वडाला' एक मई को रिलीज हो रही है और इसमें कई सितारे हैं.
प्रियंका चोपड़ा अपने पहले आइटम सांग को लेकर बेहद उत्साहित हैं.
प्रियंका ने इसे बेहतर बनाने में कोई कमी नहीं रखी है.
वैसे भी प्रियंका हमेशा सौ प्रतिशत देने में विश्वास करती हैं.
'शूटआउट एट वडाला' में उन पर ‘बदमाश बबली’ नामक एक आइटम सांग फिल्माया गया है.
प्रियंका एक बार फिर इस लुक में बिंदास नजर आ रही हैं.
याराना स्टाइल में एलईडी लाइट्स उनकी ड्रेस पर फिट हैं.
‘बदमाश बबली’ सुनिधि चौहान ने गया है और संगीत दिया है अनु मलिक ने.