बॉलीवुड की सबसे स्टाइलिश अभिनेत्रियों में से एक प्रियंका चोपड़ा ने अपने बालों को नए अंदाज में रंगा है ताकी वो और ज्यादा स्टाइलिश दिख सकें. लेकिन प्रियंका का कहना है कि उन्होंने ऐसा किसी फिल्म के लिए नहीं किया है.
प्रियंका का कहना है कि एक समय आता है जब आप कुछ अलग चाहने लगते हैं और शायद इसलिए मैंने अपने बालों को ऐसा रंगा है. हाल ही में प्रियंका ने फिल्म 'व्हाट्स योर राशि' में 12 अलग-अलग किरदार निभाए थे.
मनोरंजन श्रेणी में टीचर्स अचीवमेंट अवार्ड जीतने वाली प्रियंका ने इस अवार्ड को अपनी मां के नाम कर दिया.
प्रियंका पिछले दिनों कुष्ठ रोग के प्रति जागरुकता फैलाने के अभियान में व्यस्त रहीं. उन्होंने हाल ही में इसे लेकर एक डॉक्यूमेंट्री भी फिल्माई है.
हाल ही में प्रियंका ने अजमेर में ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह पर जाकर चादर चढ़ाई थी और अपनी आने वाली दो फिल्में 'प्यार इंपॉसिबल' और 'डोन्ट वरी' के लिए दुआ मांगी.