बॉलीवुड में सफलता का परचम लहराने के बाद हॉलीवुड में भी अपनी अदाकारी से सबको अपना दीवाना बनाने वाली प्रियंका चोपड़ा का आज 35वां बर्थडे है. प्रियंका का जन्म 18 जुलाई 1982 को जमशेदपुर शहर हुआ था. प्रियंका पिछले कई दिनों से अपनी फैमिली के साथ छुटि्टयां मना रही थीं लेकिन अब वह अपना बर्थ डे मनाने वापस भारत लौट आई हैं.
प्रियंका ने अपनी फैमिली वेकेशन की फोटोज इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर कीं. इन तस्वीरों में प्रियंका की मां, भाई और भाभी नजर आ रहे हैं.
प्रियंका चोपड़ा हॉलीवुड फिल्म 'बेवॉच' के बाद जल्द ही फिल्म 'इजंट इट रोमांटिक में लीड रोल में नजर आएंगी. इस रोमांटिक कॉमेडी फिल्म की शूटिंग शुरू हो गई है.
इस साल अमेरिकी टीवी शो 'क्वांटिको' का तीसरा सीजन भी आने वाला है. 'क्वांटिको' सीरीज के दो सीजन दर्शकों को खूब पसंद आए थे.
न्यूयॉर्क में छुट्टियां बिताने के बाद प्रियंका पिछले हफ्ते ही भारत लौटी हैं.
64वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में प्रियंका चोपड़ा के प्रोडक्शन में बनी पहली मराठी फिल्म 'व्हेंटिलेटर' को विभिन्न श्रेणियों में पुरस्कारों से नवाजा गया था.
परपल पेबल पिक्चर नाम से प्रियंका का प्रोडक्शन हाउस है जिसके बैनर तले प्रियंका कई स्थानीय भाषाओं में फिल्में भी प्रोड्यूस कर रही हैं.
प्रियंका को टाइम मैगजीन दुनिया के सबसे प्रभावशाली 100 व्यक्तियों की लिस्ट में शामिल कर चुकी है.
प्रियंका चोपड़ा एक प्रोफेशनल सिंगर भी हैं और उनके 'वेलकम टू माय सिटी' और 'एग्जॉटिक' जैसे गाने विदेशों में भी खूब हिट हुए. यहीं से उनके हॉलीवुड करियर की भी शुरुआत हुई.
फिल्म 'फैशन' के लिए प्रियंका को नेशनल फिल्म अवार्ड भी मिला. कमीने (2009), 7 खून माफ (2011), बर्फी (2012) मैरीकॉम (2014) और बाजीराव मस्तानी (2015) जैसी फिल्मों में प्रियंका की एक्टिंग के दम को सभी ने माना.