PM मोदी बर्लिन गए हुए हैं और बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा भी हाल ही में बर्लिन गई हुईं. जर्मनी, स्पेन, रूस और फ्रांस की यात्रा पर निकले पीएम ने बर्लिन में प्रियंका से मुलाकात की. प्रियंका ने ये जानकारी सोशल मीडिया के जरिये लोगों तक पहुंचाई. प्रियंका की शेयर की गई फोटो कुछ ही देर में सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. कारण प्रियंका की ड्रेस को ट्विटर पर लोगों ने संस्कार से जोड़ते हुए कहा कि पीएम से मिलने के दौरान प्रियंका को ऐसे कपड़े नहीं पहनने चाहिए थे.
इस मुलाकात से प्रियंका बेहद खुश दिखीं और उन्होंने पीएम के साथ हुई इस मुलाकात को संयोग बता कर प्रधानमंत्री को धन्यवाद भी दिया.
प्रियंका ने बर्लिन से लगातार अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर फैंस के लिए फोटो शेयर कर रही हैं.
प्रियंका ने एक फ्लोरल प्रिंट वाली फ्राॅक पहनी हुई थी जिसे लेकर उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है.
लोगों का मानना है कि देश के प्रधानमंत्री से मिलने के दौरान उन्हें ऐसे कपड़े नहीं पहनने चाहिए थे. प्रिंयका से पहले भी कुछ बॉलीवुड एक्ट्रेसेज PM मोदी से मिल चुकी हैं.
अपनी फैमिली के साथ सोनाक्षी सिन्हा.
करीना कपूर खान पति सैफ अली खान के साथ.