इंटरनेशनल स्टार प्रियंका चोपड़ा लॉस एंजलिस और गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स में जलवा दिखाने के बाद अब एक बार फिर से भारत आ चुकी हैं. गुरुवार को वह मुंबई एयरपोर्ट पर नजर आईं और प्रिंयका काफी बॉसी लुक में दिखीं. नीले रंग के पैंटसूट संग व्हाइट शूज इस लुक को कॉम्पलिमेंट कर रहे थे. बालों को उन्होंने खुला रखा था और स्टाइलिश काला चश्मा लगाया हुआ था.
प्रियंका ने इस पैंटसूट के साथ व्हाइट टीशर्ट पहनी हुई थी और वह फुल ऑन एटिट्यूड में नजर आईं. बता दें कि प्रियंका जल्द ही निक जोनस के साथ एक सॉन्ग में नजर आएंगी.
गाने का पोस्टर निक ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर रिलीज कर दिया है और इसके कैप्शन में उन्होंने प्रियंका को रिस्की लिखा है. उनके लिखे कैप्शन को गाने की एक लाइन माना जा रहा है.
संभव है कि प्रियंका चोपड़ा अपने गाने के प्रमोशन के सिलसिले में भारत आई हों या फिर वह कोई और नया प्रोजेक्ट साइन करने वाली हैं. फिलहाल इस बात का खुलासा उन्होंने नहीं किया है.
हिंदी सिनेमा की बात करें तो प्रियंका की पिछली फिल्म द स्काय इज पिंक थी. ये फिल्म क्रिटिकली अक्लेम्ड रही लेकिन इसे बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास तवज्जो नहीं मिला.
प्रियंका की आने वाली फिल्म की बात करें तो वह जल्द ही फिल्म द व्हाइट टाइगर में नजर आएंगी. ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी.
(Image Credit: Yogen Shah)