कैलिफॉर्निया में आयोजित 77वें गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स सेरेमनी में देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा का जलवा दिखा. इवेंट में प्रियंका चोपड़ा ने अपने पति निक जोनस के साथ शिरकत की. निकयंका की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स सेरेमनी में प्रियंका का स्टनिंग लुक देखने को मिला. एक्ट्रेस ने डीप नेक का पिंक ऑफ शोल्डर गाउन पहना, जिसमें वे ग्लैमरस दिखीं.
प्रियंका चोपड़ा ने अपने इस लुक को डायमंड ईयरिंग्स और स्टेटमेंट नेकपीस के साथ टीमअप किया. प्रियंका चोपड़ा का मेकअप लाइट और सटल था.
तस्वीर में रेड लिपस्टिक, पिंक ब्लश उनके स्टनिंग लुक को कॉम्पलिमेंट कर रहे हैं. वहीं निक सूटेड बूटेड लुक में हैंडसम दिखे.
इससे पहले प्रियंका चोपड़ा-निक जोनस ने 5 जनवरी को प्री-ग्लोब्स पार्टी अटेंड की थी. प्रियंका-निक साथ में परफेक्ट कपल लगे.
पिछले दिनों प्रिंयका चोपड़ा और निक जोनस ने क्रिसमस और न्यू ईयर शानदार तरीके से सेलिब्रेट किया. दोनों की साथ में पार्टी करते हुए तस्वीरें वायरल हुई थीं.
वर्कफ्रंट की बात करें तो प्रियंका चोपड़ा की 2019 में द स्काई इज पिंक रिलीज हुई थी. मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन नहीं किया था. लेकिन क्रिटिक्स ने फिल्म को काफी सराहा था.
इन दिनों प्रियंका चोपड़ा फिल्म द व्हाइट टाइगर की शूटिंग में बिजी हैं. मूवी में प्रियंका के साथ राजकुमार राव नजर आएंगे.
PHOTOS: INSTAGRAM