प्रियंका चोपड़ा ने शनिवार अमेरिकन सिंगर निक जोनस के साथ सगाई कर ली. इस सगाई की रस्म के बाद देर शाम परिवार बॉलीवुड सेलेब्स और परिवार के सदस्यों के लिए ग्रैंड पार्टी मुंबई में रखी गई.
सगाई के दूसरे दिन रविवार को प्रियंका चोपड़ा को निक जोनस के साथ अनाथ आश्रम के बाहर स्पॉट किया गया.
दरअसल प्रियंका अपने जन्मदिन और जिंदगी के हर खास मौके पर अनाथ आश्रम
में बच्चों के साथ समय बिताने जाती हैं. इस बारे में प्रियंका की मां मधु
चोपड़ा ने पिछले दिनों एक इंटरव्यू में खुलासा किया था.
निक के साथ अनाथ आश्रम पहुंची प्रियंका ने बच्चों के साथ डांस किया. प्रियंका-निक की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
सभी रस्मों को पूरा करने के बाद निक जोनस अपनी फैमिली संग न्यूयॉर्क रवाना हो गए हैं.
निक अपने पैरेंट्स के साथ एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए.
निक जोनस के साथ उनकी फैमिली भी इन दिनों चर्चा में है. निक के पैरेंट्स ने सगाई के मौके पर इंडियन ट्रेडिशन के साथ पूरे सेलिब्रेशन का जश्न मनाया.
निक के साथ एयरपोर्ट पर प्रियंका नजर नहीं आईं. इन दिनों पीसी अपने नए प्रोजेक्ट्स पर ध्यान दे रही हैं.