बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा इन दिनों सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर अपने प्रशंसकों के साथ अपनी तस्वीरें साझा करती रहती हैं. प्रियंका के फैंस भी उनकी तस्वीरों का बेसब्री से इंतजार करते हैं. अब उन्होंने ये तस्वीर अपने फैंस के साथ साझा की है.
प्रियंका ने साल 2000 में मिस वर्ल्ड का खिताब जीतने के बाद 2002 में फिल्म अंदाज से बॉलीवुड में कदम रखा. इस फिल्म में उनके हीरो रहे अक्षय कुमार के साथ उनके अफेयर की खबरें भी आई थी.
खुशमिजाज प्रियंका की स्माइल के करोड़ों दीवाने हैं. भारत में प्रियंका की जबरदस्त फैन फॉलोइंग है.
फिलहाल प्रियंका मशहूर मुक्केबाज मैरी कॉम के जीवन पर आधारित फिल्म में काम कर रही हैं. इस फिल्म में प्रियंका मैरी कॉम का किरदार निभा रही हैं
प्रियंका का नाम कई फिल्मी हस्तियों के साथ भी जोड़ा गया. शाहिद कपूर, हरमन बावेजा और शाहरुख खान के साथ उनके अफेयर की खबर हमेशा सुर्खियों में रही.
प्रियंका एक अच्छी सिंगर भी हैं. प्रियंका मशहूर रैपर पिटबुल के साथ भी गाना गा चुकी हैं.
प्रियंका फैशन, सात खून माफ और बर्फी जैसी फिल्मों में संजीदा रोल कर अपने अभिनय का लोहा मनवा चुकी हैं.
प्रियंका का जन्म जमशेदपुर में हुआ था. उनके माता पिता आर्मी में डॉक्टर थे.