हाल ही में फिल्म 'मैरी कॉम' का ट्रेलर लॉन्च हुआ. हालांकि इस दौरान बॉक्सर 'मैरी कॉम' मौजूद नहीं थीं, लेकिन फिल्म में उनका किरदार निभा रही प्रियंका चोपड़ा ने अपने ग्लैमर से सारी भरपाई कर दी.
इवेंट के दौरान फिल्म की हिरोइन प्रियंका चोपड़ा ने सफेद ड्रेस पहन रखी थी.
फिल्म के डायरेक्टर उमंग कुमार ने ट्रेलर लॉन्च के मौके पर दावा किया कि फिल्म के जरिए वह उत्तर-पूर्व के टैलेंट को बढ़ावा दे रहे हैं.
फिल्म 'मैरी कॉम' की कहानी मणिपुर के बैकड्रॉप पर तैयार की गई है. हालांकि इसकी पूरी शूटिंग मनाली और शिमला में हुई है.
फिल्म के एक एक्टर के साथ प्रियंका. फिल्म 5 सितंबर को रिलीज होगी.