scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

ना कपूर और ना खान, प्रियंका-सनी को गूगल पर किया गया सबसे ज्यादा सर्च

ना कपूर और ना खान, प्रियंका-सनी को गूगल पर किया गया सबसे ज्यादा सर्च
  • 1/7
बॉलीवुड में वैसे तो हमेशा से तीनों खान का दबदबा देखने को मिलता है. लेकिन इंटरनेट पर इस खान तिकड़ी में बॉलीवुड की अभिनेत्रियां भारी पड़ती दिखती हैं. एक रिसर्च में ये सामने आया है कि इंटरनेट पर सबसे ज्यादा प्रियंका चोपड़ा और सनी लियोनी को सर्च किया गया है.

ना कपूर और ना खान, प्रियंका-सनी को गूगल पर किया गया सबसे ज्यादा सर्च
  • 2/7
SEMrush study की एक रिपोर्ट के मुताबिक डेसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा को सबसे ज्यादा इंटरनेट पर सर्च किया गया है. SEMrush ग्लोबल डाटा की स्टडी करते हैं और उनकी रिपोर्ट की माने तो प्रियंका चोपड़ा को गूगल पर 39 लाख बार इंटरनेट पर सर्च किया गया है. वो इस लिस्ट में टॉप पर खड़ी हैं.
ना कपूर और ना खान, प्रियंका-सनी को गूगल पर किया गया सबसे ज्यादा सर्च
  • 3/7
दूसरे नंबर पर एक्ट्रेस सनी लियोनी का नाम आता है. सनी अपने बोल्ड लुक से हर किसी को अपना दीवाना बनाती हैं और उनकी हर फोटो वायरल रहती है. ऐसे में उनका इंटरनेट पर ज्यादा सर्च होना लाजिमी बात है. रिपोर्ट के मुताबिक सनी को 31 लाख बार सर्च किया गया है.
Advertisement
ना कपूर और ना खान, प्रियंका-सनी को गूगल पर किया गया सबसे ज्यादा सर्च
  • 4/7
वहीं कैटरीना कैफ की बात करें तो उन्हें भी फैंस ने इंटरनेट पर खूब सर्च किया है. वो तीसरे पायदान पर हैं. उन्हें इंटरनेट पर 19 लाख बार सर्च किया गया है. कैटरीना आज कल सोशल मीडिया पर भी खासा एक्टिव हो गई हैं.
ना कपूर और ना खान, प्रियंका-सनी को गूगल पर किया गया सबसे ज्यादा सर्च
  • 5/7
मेल स्टार्स की बात करें तो सलमान खान को सबसे ज्यादा सर्च किया गया है. रिपोर्ट की माने तो सलमान को 21 लाख बार सर्च किया गया था. अब अभिनेत्रियों की तुलना में तो ये आकड़ा कम है, लेकिन मेल स्टार्स में सलमान ने पहला स्थान हासिल किया है.
ना कपूर और ना खान, प्रियंका-सनी को गूगल पर किया गया सबसे ज्यादा सर्च
  • 6/7
मेल सेलेब्स में दूसरे नंबर पर भारतीय क्रिकेट टीम के कप्टान विराट कोहली हैं. विराट अपने गेम से तो हर किसी को इंप्रेस करते ही हैं, उनके लुक्स भी हमेशा ट्रेंड में रहते हैं. विराट को इंटरनेट पर 20 लाख बार सर्च किया गया था.
ना कपूर और ना खान, प्रियंका-सनी को गूगल पर किया गया सबसे ज्यादा सर्च
  • 7/7
तीसरे पायदान पर ग्रीक गॉड ऋतिक रोशन आते हैं. उन्हें इंटरनेट पर 13 लाख बार सर्च किया गया था. ऋतिक अपनी फिटनेस के चलते कई बार सुर्खियों में रहते हैं, ऐसे में उनको कई लोग सर्च करते हैं.
Advertisement
Advertisement