74वें गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड 2017 के रेड कारपेट पर स्टार्स का जलवा दिखा. इस साल ‘गोल्डन ग्लोब आवॉर्ड्स’ समारोह का आयोजन अमेरिकी राज्य कैलीफोर्निया के बेवर्ली हिल्टन होटल में किया गया. राल्फ लॉरेन का गोल्डन गाउन पहने पहुंची प्रियंका बेहद खूबसूरत दिख रही हैं.
मॉडर्न फैमेली स्टार सोफिया ने स्टाइलिश गाउन पहना. न्यूड कलर के इस गाउन में वह बेहद स्टाइलिश नजर आईं.
सिएना मिलर ने खूबसूरत व्हाइट कलर का गाउन पहना. उनका यह लुक बहुत ग्लैमरस था.
गेम्स ऑफ थ्रोन्स की एक्ट्रेस मैसी येलो कलर के गाउन में बहुत सुंदर दिख रही थीं.
स्पोर्ट्स इलस्ट्रेटेड मॉडल और टीवी होस्ट क्रिसी का गाउन बेहद खूबसूरत था.
हैलोवीन की क्वीन कही जाने वाली हीदी क्लम अपने बेहतरीन लुक के लिए जानी जाती हैं और इस रेड कारपेट पर उन्होंने निराश नहीं किया.
एम्मा स्टोन साल की सबसे बड़ी रिलीज 'ला ला लैंड' में नजर आईं थी. बेस्ट एक्ट्रेस की ट्रॉफी जीतने वालीं एम्मा का रेड कार्पेट अपीयरेंस भी बहुत इंप्रेसिव था.
रेड कलर के गाउन का अपना ही अलग ग्लैमरस अंदाज होता है. और ब्री लार्सन केऑफ शोल्डर गाउन ने निराश नहीं किया.
ब्लैक लिवली स्टाइलिश ब्लैश कलर का वर्साचे का गाउन पहने बहुत स्टाइलिश दिखीं.
ऐना केंड्रिक फ्लोर लेंथ गाउन पहने नजर आईं.