प्रियंका चोपड़ा अपने स्टाइटल स्टेटमेंट के लिए जानी जाती हैं. उनके फैशन सेंस को हर कोई फॉलो करना चाहता है. न्यू ईयर पार्टी में भी प्रियंका चोपड़ा का लुक छाया रहा. उन्होंने पार्टी के लिए ग्लैमरस पिंक कट-आउट गाउन कैरी किया. क्या आप जानते हैं प्रिंयका के इस गाउन की कीमत क्या है?
बता दें कि उनका ये गाउन Patbo का है. बॉलीवुड दीवा के इस पिंक कट-आउट
गाउन की कीमत 63 हजार है. प्रियंका के इस गाउन को काफी पसंद किया जा
रहा है.
मालूम हो कि प्रियंका ने 2019 की रात पति निक जोनस का कॉन्सर्ट अटेंड किया था. यहां उन्होंने काफी एन्जॉय किया. कॉन्सर्ट के बाद दोनों ने साथ में न्यू ईयर सेलिब्रेट किया.
कॉन्सर्ट खत्म होने के बाद निक और प्रियंका एक दूसरे को लिपलॉक करते हुए भी नजर आए. निक और प्रियंका के अलावा निक के भाइयों ने भी अपनी पार्टनर संग लिपलॉक किया.
सोशल मीडिया पर प्रियंका और निक के लिपलॉक के फोटोज और वीडियो खूब वायरल हुए. उनके इस वीडियो को लोगों ने बहुत पसंद किया.
वर्क फ्रंट पर अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की बात करें तो प्रियंका फिल्म द व्हाइट टाइगर में नजर
आएंगी. इस फिल्म में प्रियंका के साथ राजकुमार राव भी अहम रोल में हैं.