देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा ने अपना आइटम नंबर ‘बबली बदमाश’ महानायक अमिताभ बच्चन को समर्पित किया है.
दरअसल इस गाने में प्रियंका ने जो कपड़े पहने हैं वो फिल्म ‘याराना’ के एक गाने में अमिताभ के लुक से मेल खाते हैं.
फिल्म ‘शूटआउट एट वडाला’ के इस आइटम नंबर में प्रियंका ने एक जैकेट पहनी है जिस पर लाइट लगी है, यह जैकेट बिल्कुल वैसी ही है जैसी अमिताभ ने ‘सारा जमाना हसीनों का दीवाना’ गाने में पहना था.
प्रियंका ने कहा है कि मैंने अमिताभ की तीन फिल्मों के रीमेक डॉन, अग्निपथ और जंजीर में काम किया है.
मैं उनकी बहुत बड़ी प्रशंसक हूं, दुर्भाग्य से मैं उनकी भूमिका नहीं निभा सकती.
इसलिए इस गाने के जरिए उन तक सम्मान व्यक्त कर रही हूं.
इस गाने की धुन अनु मलिक ने तैयार की है और सुनिधि चौहान ने इसे गाया है.
प्रियंका के मुताबिक यह गाना उन्होंने एकता कपूर के कहने पर किया.
हालांकि, उन्होंने पहले ही स्पष्ट कर दिया था कि गाने में द्विअर्थी शब्द का प्रयोग नहीं होगा.
खुद संजय भी इसे लेकर काफी सजग थे.
महज दो दिन में इस गाने की शूटिंग पूरी करके प्रियंका अपनी आने वाली फिल्म 'गुंडे' की शूटिंग में व्यस्त हो गई हैं.
देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा ने अपना आइटम नंबर ‘बबली बदमाश’ महानायक अमिताभ बच्चन को समर्पित किया है.
दरअसल इस गाने में प्रियंका ने जो कपड़े पहने हैं वो फिल्म ‘याराना’ के एक गाने में अमिताभ के लुक से मेल खाते हैं.
फिल्म ‘शूटआउट एट वडाला’ के इस आइटम नंबर में प्रियंका ने एक जैकेट पहनी है जिस पर लाइट लगी है, यह जैकेट बिल्कुल वैसी ही है जैसी अमिताभ ने ‘सारा जमाना हसीनों का दीवाना’ गाने में पहना था.
प्रियंका ने कहा है कि मैंने अमिताभ की तीन फिल्मों के रीमेक डॉन, अग्निपथ और जंजीर में काम किया है.
मैं उनकी बहुत बड़ी प्रशंसक हूं, दुर्भाग्य से मैं उनकी भूमिका नहीं निभा सकती.
इसलिए इस गाने के जरिए उन तक सम्मान व्यक्त कर रही हूं.
इस गाने की धुन अनु मलिक ने तैयार की है और सुनिधि चौहान ने इसे गाया है.
प्रियंका के मुताबिक यह गाना उन्होंने एकता कपूर के कहने पर किया.