प्रियंका चोपड़ा, अर्जुन कपूर और रणवीर सिंह की आने वाली फिल्म 'गुंडे' के प्रमोशन में तीनों सितारे जुटे हुए है. फिल्म में रणवीर सिंह और अर्जुन कपूर गुंडे की भूमिका में नजर आएंगे.
अभिनेता अर्जुन कपूर और रणवीर सिंह ‘गुंडे’ में भले ही माफिया सदस्यों की भूमिका निभा रहे हैं लेकिन इनका मानना है कि फिल्म के सेट पर सबसे बड़ी ‘डॉन’ फिल्म की मुख्य अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा हैं.
अर्जुन और रणवीर ने दबी मुस्कान के साथ कहा, ‘वह सेट पर बॉस हैं. वह हमारी मैडम हैं. सेट पर सबसे बड़ी गुंडी प्रियंका चोपड़ा हैं.’
इस परिहास में शामिल होते हुये निर्देशक अली ने कहा, ‘जब पहले दिन वह सेट पर आई थीं तो कहा था दोस्तो मैं 30 फिल्म कर चुकी हूं.’
रणवीर ने कहा कि वह चार और आधा, अर्जुन ने कहा ढाई फिल्म और अली ने कहा कि डेढ़ फिल्म कर चुके हैं.
अली ने कहा, ‘इस प्रकार आंकड़ों से आप समझ सकते हैं, कौन ज्यादा वरिष्ठ है.’
फिल्म की फिलहाल शूटिंग कोलकाता में चल रही है. तीनों सितारों के साथ फिल्म के निर्देशक अली अब्बास जफर ने कोलकाता में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की.