मनीष शर्मा द्वारा निर्देशित इस फिल्म में अनुष्का शर्मा, परिणीती चोपड़ा, दीपान्निता शर्मा और अदिति शर्मा जैसी हसीनाओं के साथ पर्दे पर रोमांस करते हुए नजर आएंगे.
'लेडिज वर्सिज रिकी बहल' के प्रमोशन के दौरान मीडिया के सवालों का जवाब देते रणवीर सिंह.
'लेडिज वर्सिज रिकी बहल' के प्रमोशन के मौके पर रणवीर सिंह और अनुष्का शर्मा.
लेडिस वर्सेस रिकी बहल में अनुष्का शर्मा के साथ एक बार रणवीर सिंह की जोड़ी है.
'लेडिज वर्सिज रिकी बहल' के प्रमोशन मस्ती करते रणवीर सिंह और अनुष्का शर्मा.
'लेडिज वर्सिज रिकी बहल' के प्रमोशन के दौरान परिणिती चोपड़ा, दीपान्निता शर्मा और अदिति शर्मा.
घटना कुछ ऐसी घटती है कि सायरा, रैना और डिम्पल मिलती हैं. आपबीती जानकर उन्हें पता चलता है कि उन्हें धोखा देने वाला शख्स रिकी है.
सायरा, रैना और डिम्पल अपना पैसा वापस चाहती हैं. एक योजना बनाई जाती है और ईशिका देसाई (अनुष्का शर्मा) की एंट्री होती है.
तीनों लड़कियां और ईशिका गोआ में अपना जाल बिछाती हैं रिकी को फांसने के लिए.
पिछले वर्ष ‘बैंड बाजा बारात’ से अपने करियर की धमाकेदार शुरुआत करने वाले रणवीर सिंह की दूसरी फिल्म ‘लेडिस वर्सेस रिकी बहल’ इस वर्ष 9 दिसम्बर को रिलीज होने जा रही है.
रणवीर सिंह ने पहली ही फिल्म में शानदार अभिनय किया और श्रेष्ठ नवोदित अभिनेता के पुरस्कार उनको मिले.
लेडिस वर्सेस रिकी बहल 9 दिसंबर को रिलीज होने जा रही है. यशराज फिल्म्स द्वारा निर्मित इस फिल्म का एक गीत ‘आदत से मजबूर’ इन दिनों धूम मचा रहा है.
युवाओं को मौका देने की रणनीति के तहत यशराज फिल्म्स ने मनीष शर्मा को निर्देशन का अवसर दिया और मनीष ने उन्हें निराश नहीं किया.
'लेडिज वर्सिज रिकी बहल' के प्रमोशन के दौरान मीडिया के सवालों का जवाब देती अनुष्का शर्मा.
स्ट्रीट स्मार्ट ईशिका (अनुष्का शर्मा) बेहद महत्वाकांक्षी है और जल्दी से टॉप पर पहुंचना चाहती है.
'लेडिज वर्सिज रिकी बहल' के प्रमोशन के दौरान हाथ में गुलाब का फूल थामे परिणिती चोपड़ा.
लखनऊ निवासी 24 वर्षीय सायरा रशीद (अदिति शर्मा) विधवा है. शर्मीले इकबाल खान से उसकी दोस्ती होती है.
'लेडिज वर्सिज रिकी बहल' के प्रमोशन के दौरान खिलखिलाकर हस्ती परिणिती चोपड़ा.
फिल्म ने रिकी नामक ठग की जो अपने आकर्षक व्यक्तित्व का उपयोग करते हुए कई शहरों में जाकर लड़कियों को बेवकूफ बनाता है और माल कमाता है.
फिल्म के ट्रेलर में बिकनी पहनी अनुष्का की झलक मिलती है. साथ ही फिल्म के प्रति उम्मीद भी बंधती है.
'लेडिज वर्सिज रिकी बहल' के प्रमोशन के दौरान परिणिती चोपड़ा.
फिल्म में लीड रोल में हैं रणवीर सिंह और अनुष्का शर्मा. ये दोनों पिछले वर्ष रिलीज हुई सुपरहिट फिल्म ‘बैंड बाजा बारात’ में भी नजर आए थे.
'लेडिज वर्सिज रिकी बहल' के प्रमोशन के मौके पर दीपान्निता शर्मा.
रणवीर सिंह ने फिल्म में 27 शहरों की 28 लड़कियों के साथ ड्रामा खेलते हुए उनसे पैसे वसूले हैं.
फिल्म में रंगीला और रंग रसिया कैरेक्टर है रणवीर सिंह का है.
लेडिस वर्सेस रिकी बहल, मुकाबला शुरू होता है. कौन जीतेगा? कौन हारेगा? एक मजेदार यात्रा शुरू होती है.
फिल्म के बारे में अनुष्का का कहना हैं कि इसमें वह सेल्स गर्ल के रूप में कस्टमर्स को चूना लगाती हैं.
रिकी बहल खूबसूरत और आकर्षक नौजवान रिकी बड़ी सफाई से महिलाओं को अपने जाल में फांसता है और फिर उन्हें लूट लेता है.
दरअसल ये तीन पुरुष नहीं बल्कि एक ही है और इसका असली नाम है रिकी बहल (रणवीर सिंह).
'लेडिज वर्सिज रिकी बहल' के प्रमोशन मुस्कुराहट बिखेरती अनुष्का शर्मा.
तीनों अलग-अलग शहरों में रहने वाली इन महिलाओं को इनके पुरुष मित्र ठग लेते हैं और खूब सारा रुपया-पैसा लेकर चल बनते हैं.
'लेडिज वर्सिज रिकी बहल' के प्रमोशन के मौके पर अदिति शर्मा.