मां वैष्णो देवी फेम पूजा बनर्जी और एक्टर कुणाल वर्मा अपने पहले बच्चे के स्वागत के लिए तैयार हैं. पूजा प्रेग्नेंट हैं और जल्द ही मां बनने वाली हैं. एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर बेबी बंप के साथ फोटोज शेयर कर अपनी प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट की है.
फोटोज में पूजा, कुणाल के साथ अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए देखी जा सकती हैं. उन्होंने तीन लोगों को धन्यवाद देते हुए लिखा- 'थैंक्यू, इस चीज के लिए और आपके प्यार के लिए जिसकी मुझे इस वक्त सख्त जरूरत थी. #soontobemommy #soontobepapa #soontobeparents #kunalverma'.
पूजा की प्रेग्नेंसी की खबर सुनकर सेलेब्स, उनके दोस्त और फैंस बहुत खुश हैं. मौनी रॉय, देवोलीना बनर्जी समेत कई सेलेब्स ने उन्हें बधाई दी है.
टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में पूजा ने अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर बात की. उन्होंने कहा कि वे और कुणाल जिंदगी के इस नए फेज के लिए बहुत एक्साइटेड हैं. वे खुश हैं और पर्सनल टाइम एंजॉय कर रहे हैं. पूजा ने बताया कि अप्रैल से वे घर से बाहर नहीं निकली हैं.
मालूम हो कि पूजा बनर्जी ने एक्टर कुणाल वर्मा से लॉकडाउन में शादी की थी. उन्होंने अपनी शादी की अनाउंसमेंट भी सोशल मीडिया पर की थी.
शादी के बाद पूजा के मां वैष्णोदेवी शो छोड़ने की भी खबर आई थी. इसपर आजतक से बातचीत में पूजा ने कहा - 'हां अभी मैंने इस शो में शुरुआत की थी लेकिन फिर लॉकडाउन हो गया. कोरोना की वजह से सबकुछ बंद हो गया. अब मैंने समझा है कि मुझे अब काम नहीं करना है क्योंकि हाल ही में मेरी शादी हुई है और मुझे अपनी शादी को समय देना है. इसलिए मैंने शो छोड़ने का निर्णय लिया और हां मेरा पर्सनल रीजन भी है'
पूजा ने उस वक्त अपने बेबी प्लान का भी हिंट दिया था. उन्होंने कहा था- 'कोरोना ही अहम रीजन नहीं है मेरा शो छोड़ने का क्योंकि प्रोडक्शन हाउस ने तो सारी सावधानी ली है लेकिन मेरा पर्सनल रीजन है.' पूजा बनर्जी ने बेबी प्लान पर हंसते हुए कहा, “हां लेट्स सी, आगे देखते है.'
मालूम हो कि सीरियल जग जननी मां वैष्णो देवी में पूजा बनर्जी ने कुछ समय पहले ही एंट्री ली थी. वे इस शो में माता वैष्णो देवी का किरदार निभा रही थीं. लेकिन फिर लॉकडाउन की वजह से इस शो की शूटिंग रुक गई.
पूजा, देवों के देव महादेव में भी नजर आ चुकी हैं. उन्होंने माता पार्वती का किरदार निभाया था. इस शो में उन्हें काफी पसंद किया गया था.