scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

लॉकडाउन में ऐसे समय बिता रहे हैं लवबर्ड्स पुलक‍ित-कृति, शेयर की फोटो

लॉकडाउन में ऐसे समय बिता रहे हैं लवबर्ड्स पुलक‍ित-कृति, शेयर की फोटो
  • 1/8
लॉकडाउन की वजह से जहां कुछ लोग परेशान हैं, वहीं कुछ लोगों को एक-दूसरे के साथ समय बिताने का मौका मिल गया है. लवबर्ड्स पुलक‍ित सम्राट और कृति खरबंदा भी इस लॉकडाउन में क्वालिटी टाइम बिता रहे हैं. पुलकित ने एक फोटो शेयर की है जिसमें वे कृति से हेड मसाज लेते नजर आ रहे हैं.

लॉकडाउन में ऐसे समय बिता रहे हैं लवबर्ड्स पुलक‍ित-कृति, शेयर की फोटो
  • 2/8
पुलक‍ित ने इंस्टाग्राम पर यह फोटो शेयर की है. साथ ही लिखा- 'माहौल कोजी रखें दिमाग ठंडा'. बता दें कृति ने भी कुछ दिनों पहले एक वीडियो शेयर किया था जिसमें पुलक‍ित उनकी चंपी करते नजर आ रहे थे.

लॉकडाउन में ऐसे समय बिता रहे हैं लवबर्ड्स पुलक‍ित-कृति, शेयर की फोटो
  • 3/8
इन तस्वीरों और वीडियोज से यह साफ है कि दोनों इस लॉकडाउन में एक-दूसरे का पूरा ख्याल रख रहे हैं. फैंस को दोनों की यह फोटो पसंद आ रही है.

Advertisement
लॉकडाउन में ऐसे समय बिता रहे हैं लवबर्ड्स पुलक‍ित-कृति, शेयर की फोटो
  • 4/8
एक यूजर ने पुलकित को लकी कहा. वहीं एक यूजर ने लिखा- 'इतनी केयरिंग गर्लफ्रेंड...लकी हो सर'.

लॉकडाउन में ऐसे समय बिता रहे हैं लवबर्ड्स पुलक‍ित-कृति, शेयर की फोटो
  • 5/8
इससे पहले पुलकित ने पियानो बजाते कृति की एक फोटो शेयर की थी. उन्होंने कैप्शन में 'शाम' लिखकर यह बताया था कि दोनों कुछ इस तरह शाम बिता रहे हैं.

View this post on Instagram

Evenings 💓 @kriti.kharbanda

A post shared by Pulkit Samrat (@pulkitsamrat) on

लॉकडाउन में ऐसे समय बिता रहे हैं लवबर्ड्स पुलक‍ित-कृति, शेयर की फोटो
  • 6/8
पुलक‍ित और कृति अपने रिलेशन को लेकर बेहद ओपन हैं. वे इंस्टाग्राम पर अक्सर एक-दूसरे के साथ फोटो डालते रहते हैं. उन्होंने कई बार अपने रिलेशनश‍िप पर खुलकर बात भी की है.

लॉकडाउन में ऐसे समय बिता रहे हैं लवबर्ड्स पुलक‍ित-कृति, शेयर की फोटो
  • 7/8
वर्क फ्रंट पर पुलकित सम्राट जल्द ही फिल्म हाथी मेरे साथी में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म को प्रभु सोलोमन डायरेक्ट कर रहे हैं. फिल्म में राणा दग्गुबती और विष्णु विशाल भी हैं. फीमेल स्टार्स में जोया हुसैन और श्र‍िया पिलगांवकर लीड रोल में हैं.

लॉकडाउन में ऐसे समय बिता रहे हैं लवबर्ड्स पुलक‍ित-कृति, शेयर की फोटो
  • 8/8
वहीं कृति खरबंदा भी जल्द ही तमिल मूवी वान में नजर आएंगी. इसमें उनके अलावा दुलकर सलमान और कल्याणी प्रियदर्शन हैं.


Photos: Pulkit Samrat instagram
Advertisement
Advertisement