कंगना रनोट आज बॉलीवुड की सफल एक्ट्रेस की लिस्ट में टॉप पर अपना नाम दर्ज करवा चुकीं हैं. नेशनल अवॉर्ड से हाल ही में नवाजी
गई इस एक्ट्रेस का ना सिर्फ एक्टिंग में बल्कि स्टाइल में भी कोई तोड़ नहीं. आइए इस फैशन दीवा के स्टाइल को जानते हैं तस्वीरों के
जरिए:
यह भी सुनने में आया था कि कंगना अपने स्टाइल को बेहद गंभीरता से लेती हैं अगर किसी तय ड्रेस के साथ उन्हें मैचिंग असेसरीज ना मिलें तो वह इवेंट तक रद्द कर देती हैं
कंगना कई बड़े डिजाइनर्स के फैशन शो की शो स्टॉपर बनती आई हैं.
कंगना के फैशन और स्टाइल के चर्चे इंटरनेशनल फैशन वर्ल्ड तक मेंहैं. यही वजह है कि हाल ही में उन्हें Dior पेरिस फैशन वीक में
हिस्सा लेने के लिए आमंत्रित किया गया.
कंगना ने अपनी स्टाइलिश तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की है. कंगना ने यह तस्वीर एक फोटोशूट से ली है.
कंगना जल्द ही फिल्म 'तनु वेड्स मनु रिटर्न्स' में डबल रोल में नजर आएंगी. इस फिल्म में कंगना के रोल की इन दिनों खूब चर्चा है.
कंगना को रविवार को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के तौर पर नेशनल अवॉर्ड से नवाजा गया.
कंगना अपना स्टाइल खुद चुनती हैं और अपनी बेहतरीन फैशन सेंस का क्रेडिट अपने डिजाइनर दोस्तों को देती हैं. उनका कहना है उनके साथ रहकर ही वह अपनी फैशन स्टेटमेंट को बेहतरीन बना पाई हैं.