scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

PM मोदी को धमकी देकर बटोरी थी सुर्ख‍ियां, अब पाकिस्तान छोड़ना चाहती है सिंगर

PM मोदी को धमकी देकर बटोरी थी सुर्ख‍ियां, अब पाकिस्तान छोड़ना चाहती है सिंगर
  • 1/10
पूर्व पाकिस्तानी सिंगर रबी पीरजादा ने म्यूजिक को दुनिया को काफी समय पहले अलविदा कह दिया था. हालांकि वे सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. हाल ही में रबी ने पाकिस्तान को छोड़ने के बारे में बात की, जिसके बाद बड़ा बवाल हो गया.

PM मोदी को धमकी देकर बटोरी थी सुर्ख‍ियां, अब पाकिस्तान छोड़ना चाहती है सिंगर
  • 2/10
अलग-अलग कारणों से चर्चा में रहने वाई रबी ने गुरुवार को अपनी आलोचना के बारे में ट्वीट करते हुए भारत और पाकिस्तान के लोगों की तुलना की थी. उन्होंने एक ट्वीट में लिखा था कि पाकिस्तान और भारत के लोगों में यही फर्क है कि भारतीय कभी मेरी बुराई नहीं करते. इसके आगे सिंगर अदनान सामी से बात करते हुए रबी पीरजादा ने कहा कि लोग उनके आवाज और टैलेंट के लायक नहीं हैं. साथ ही वे बोलीं कि वो भी एक दिन पाकिस्तान छोड़ देंगी.

PM मोदी को धमकी देकर बटोरी थी सुर्ख‍ियां, अब पाकिस्तान छोड़ना चाहती है सिंगर
  • 3/10
रबी के इस ट्वीट पर यूजर्स ने जहां दुख जताया वहीं लोगों ने खरी खरी सुना दी. रबी पीरजादा के ट्वीट का जवाब देते हुए सिंगर अदनान सामी ने लिखा- मैं दुआ करता हूं कि अल्लाह आपकी हमेशा रक्षा करे. आप जहां भी रहें खुश और तंदुरुस्त रहें.

Advertisement
PM मोदी को धमकी देकर बटोरी थी सुर्ख‍ियां, अब पाकिस्तान छोड़ना चाहती है सिंगर
  • 4/10
अदनान सामी पाकिस्तान के सिंगर हैं, जिन्होंने बाद में भारत की नागरिकता ले ली थी और यही घर बसा लिया. इस बारे में रबी पीरजादा ने बात करते हुए एक और ट्वीट लिखा. इसमें उन्होंने बोला- हमने हमेशा आपको गलत समझा और आप पर उन बातों का इल्जाम लगाया जो आपने कभी की ही नहीं. आज जब मेरे साथ ये हुआ तो मुझे समझ आया कि आपको कैसा लगता होगा. मैं आपसे माफी मांगती हूं अदनान भाई.

PM मोदी को धमकी देकर बटोरी थी सुर्ख‍ियां, अब पाकिस्तान छोड़ना चाहती है सिंगर
  • 5/10
इसके जवाब में अदनान ने उन्हें समझाया कि वो अपनी मर्जी से अपनी जिंदगी जियें. इन सब बातों के बीच रबी पीरजादा को लगातार पाकिस्तान छोड़ने वाली बात पर खरी खोटी सुनाई जा रही थी. इसे ध्यान में रखते हुए उन्होंने अपनी ट्वीट्स को डिलीट कर दिया और लोगों को सफाई भी दी.

PM मोदी को धमकी देकर बटोरी थी सुर्ख‍ियां, अब पाकिस्तान छोड़ना चाहती है सिंगर
  • 6/10
रबी पीरजादा ने ट्वीट किया- पाकिस्तान मेरी पहचान है. मैंने कुछ नेगेटिव लिखा और वो सोशल मीडिया और अख़बारों में वायरल हो गया. मैंने उसे डिलीट कर दिया और दोबारा कुछ पोस्ट किया लेकिन किसी को फर्क नहीं पड़ा. क्या हम बदलना नहीं चाहते? पाकिस्तानी आर्मी दुनिया की बेस्ट आर्मी है. मैं दुआ करती हूं.

PM मोदी को धमकी देकर बटोरी थी सुर्ख‍ियां, अब पाकिस्तान छोड़ना चाहती है सिंगर
  • 7/10
ये पहली बार नहीं है जब रबी पीरजादा विवादों के घेरे में आई हों. कुछ समय पहले उन्होंने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बारे में एक आपत्तिजनक ट्वीट किया था, जिसे लेकर वे ट्रोल हुई थीं. उन्होंने एक वीडियो के जरिए मोदी को धमकी भी दी थी.

PM मोदी को धमकी देकर बटोरी थी सुर्ख‍ियां, अब पाकिस्तान छोड़ना चाहती है सिंगर
  • 8/10
रबी पीरजादा ने 50 सेकेंड का एक वीडियो ट्विटर पर पोस्ट किया  था. इस वीडियो में वो भारत और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सांपों और मगरमच्छों से हमले की धमकी दे रही थीं. हालांकि जब इन वीडियो को गौर से देखा गया तो पता चला कि ये सांप और मगरमच्छ खिलौने की दुकानों से खरीदे गए थे.

PM मोदी को धमकी देकर बटोरी थी सुर्ख‍ियां, अब पाकिस्तान छोड़ना चाहती है सिंगर
  • 9/10
रबी पीरजादा सिंगर हैं. वे सिंगिग के अलावा कई टीवी शोज भी होस्ट कर चुकी हैं. कश्मीर पर अपने विवादित बयानों को लेकर वह चर्चा में रह चुकी हैं. रबी का नाम साल 2017 में सुर्खियों में तब आया था जब उन्होंने बॉलीवुड इंडस्ट्री और सलमान खान का विरोध किया था.

Advertisement
PM मोदी को धमकी देकर बटोरी थी सुर्ख‍ियां, अब पाकिस्तान छोड़ना चाहती है सिंगर
  • 10/10
Photos: Rabi Pirzada Official Account
Advertisement
Advertisement