scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

हाथ जोड़कर खड़े थे भक्त, #Metoo पर राधे मां ने दी ऐसी सलाह

हाथ जोड़कर खड़े थे भक्त, #Metoo पर राधे मां ने दी ऐसी सलाह
  • 1/6
बॉलीवुड में #MeToo का अभियान पूरी तरह से जोर पकड़ चुका है. अब तक कई बड़े नाम नाना पाटेकर, आलोक नाथ, एम जे अकबर पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगे हैं. इन सबके बीच कई बड़े स्टार ने पूरे कैंपेन को अपना सपोर्ट किया है. इस हंगामे के बीच गुरु मां कहलाने वाली, राधे मां का र‍िएक्शन भी सामने आया है.
हाथ जोड़कर खड़े थे भक्त, #Metoo पर राधे मां ने दी ऐसी सलाह
  • 2/6
एक इवेंट के दौरान राधे मां से सवाल किया गया कि इन द‍िनों मीटू कैंपेन ने जोर पकड़ा हुआ है. आलोक नाथ जैसे बड़े नाम इसमें शामिल हैं. आपको क्या लगता है कि इस पर क्या करना चाहिए. इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, "मह‍िलाओं को मेरी यही सलाह है कि आप जब घटना हो उसी वक्त अपनी आवाज उठाएं."
हाथ जोड़कर खड़े थे भक्त, #Metoo पर राधे मां ने दी ऐसी सलाह
  • 3/6
राधे मां ने मीटू मूवमेंट को पूरा सपोर्ट क‍िया है. उन्होंने कहा, "मह‍िलाओं अपनी आवाज उठानी चाह‍िए. जो गलत है उसके ख‍िलाफ बोलना चाह‍िए."
Advertisement
हाथ जोड़कर खड़े थे भक्त, #Metoo पर राधे मां ने दी ऐसी सलाह
  • 4/6
बता दें तनुश्री दत्ता की ओर से नाना पाटेकर पर लगे यौन शोषण के आरोप के बाद #MeToo का मामला जोर पकड़ चुका है. अब तक कई महिलाएं सामने आकर आरोप लगा चुकी हैं. इसमें नाना पाटेकर समेत चार लोगों के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की जा चुकी है.
हाथ जोड़कर खड़े थे भक्त, #Metoo पर राधे मां ने दी ऐसी सलाह
  • 5/6
नाना पाटेकर, विवेक अग्निहोत्री, विकास बहल, आलोक नाथ, रजत कपूर और वरुण ग्रोवर जैसे कई नाम सवालों के घेरे में हैं. नाना और आलोक नाथ को कारण बताओ नोटिस भेजा गया है. आलोक नाथ से 10 दिन में जवाब मांगा गया है. जहां नाना को सिंटा ने, वहीं आलोक नाथ को FWICE ने नोटिस भेजा है.
हाथ जोड़कर खड़े थे भक्त, #Metoo पर राधे मां ने दी ऐसी सलाह
  • 6/6
PHOTOS: इंस्टाग्राम
Advertisement
Advertisement