सीरियल 'मेरी आशिकी तुमसे ही' की इशानी उर्फ राधिका मदान को कौन नहीं
जानता. अभी भी लोग राधिका को अपने नाम से कम और सीरियल की इशानी के नाम से
ज्यादा जानते हैं. टीवी की इस प्यारी बहू के लुक में काफी चेंज अाया है.
हाल ही में इशानी ने फेमस फोटोग्राफर संजना सिवान से फोटोशूट करवाया है जिसमें वो काफी हॅाट और सेक्सी लग रही हैं.
आपको जानकर हैरानी होगी की राधिका मदान अपने करियर की शुरुआत में एक डांस इंस्ट्रक्टर थी.
खबर है कि राधिका ने अब बॅालीवुड इंडस्ट्री में कदम रखने वाली हैं. वो जल्द ही 'हर मर्द का दर्द' नाम की एक फिल्म में नजर आने वाली हैं जिसमें उनके अपोजिट भाग्यश्री के बेटे नजर आएंगे.
अब तक राधिका सीरियल 'मेरी आशिकी तुमसे ही', डांस रियलिटी शो 'झलक दिख लाजा' में नजर आ चुकी हैं.
बता दें सीरियल 'मेरी आशिकी तुमसे ही' में राधिका के ऑपोजिट शक्ति अरोड़ा ने काम किया था. इसके अलावा ये कपल एक इंडो वेब सीरीज में भी काम कर चुका है.