scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

ये हैं 2017 की 15 बड़ी फिल्में...

ये हैं 2017 की 15 बड़ी फिल्में...
  • 1/16
शाहरुख खान, अमिताभ बच्चन, अक्षय कुमार, सलमान खान और आमिर खान जैसे स्टार्स ने कुछ बीते साल बहुत अच्छी फिल्में दीं हैं, अब नया साल 2017 शुरू हो चुका है. इस साल भी कुछ बड़ी फिल्में रिलीज होंगी. एक ओर जहां 'बाहुबली-2' और '2.0' जैसी फैंटेसी फिल्में रिलीज होंगी, तो दूसरी ओर 'ट्यूबलाइट' और 'रंगून' जैसी पीरियड ड्रामा फिल्में आएंगी. आपको बताते हैं कि वो कौन सी फिल्में हैं जो इस साल रिलीज होकर बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा सकती हैं...
ये हैं 2017 की 15 बड़ी फिल्में...
  • 2/16
रईस
शाहरुख खान की फिल्म 'रईस' का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. यह फिल्म 25 जनवरी को दर्शकों के सामने होगी. फिल्म में शाहरुख खान शराब तस्कर की भूमिका में हैं.
ये हैं 2017 की 15 बड़ी फिल्में...
  • 3/16
सरकार 3
राम गोपाल वर्मा की फिल्म 'सरकार 3' में अमिताभ बच्चन सुभाष नागरे का रोल कर रहे हैं. यह फिल्म 17 मार्च को रिलीज होगी.
Advertisement
ये हैं 2017 की 15 बड़ी फिल्में...
  • 4/16
ट्यूबलाइट
हर साल की तरह इस बार भी ईद को सलमान खान ने बुक किया हुआ है. इस साल ईद के मौके पर भाईजान की ट्यूबलाइट रिलीज होगी. चाइनीज एक्ट्रेस जू जू इस फिल्म के जरिए बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं.
ये हैं 2017 की 15 बड़ी फिल्में...
  • 5/16
टाइगर जिंदा है
एक था टाइगर की सीक्वल फिल्म 'टाइगर जिंदा है' 22 दिसंबर को क्रिसमस के मौके पर रिलीज होगी. इसे अली अब्बास जफर ने डायरेक्ट किया है.
ये हैं 2017 की 15 बड़ी फिल्में...
  • 6/16
रंगून
विशाल भारद्वाज की दूसरे विश्वयुद्ध पर बनी फिल्म 24 फरवरी को रिलीज होगी. इसमें कंगना रनोट, शाहिद कपूर और सैफ अली खान मुख्य भूमिका में हैं.
ये हैं 2017 की 15 बड़ी फिल्में...
  • 7/16
फिल्लौरी
'उड़ता पंजाब' के बाद दिलजीत दोसांझ दूसरी बॉलीवुड फिल्म 'फिल्लौरी' में नजर आएंगे. इस रोमांटिक कॉमेडी फिल्म को अनशई लाल ने डायरेक्ट किया है. इसमें अनुष्का शर्मा मुख्य भूमिका में हैं.यह फिल्म 27 मार्च को रिलीज होगी.
ये हैं 2017 की 15 बड़ी फिल्में...
  • 8/16
पद्मावती
संजय लीला भंसाली की मैग्नम ओपस फिल्म 17 नवंबर को रिलीज होगी. इसमें शाहिद कपूर, रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण मुख्य भूमिकाओं में हैं.
ये हैं 2017 की 15 बड़ी फिल्में...
  • 9/16
नाम शबाना
इस फिल्म 'बेबी' के डायरेक्टर नीरज पांडेय डायरेक्ट करेंगे. यह फिल्म 31 मार्च को रिलीज होगी. फिल्म तापसी पन्नू शबाना खान की भूमिका निभाएंगी.
Advertisement
ये हैं 2017 की 15 बड़ी फिल्में...
  • 10/16
मेरी प्यारी बिंदु
बॉलीवुड अभिनेता और गायक आयुष्मान खुराना अपनी आने वाली फिल्म 'मेरी प्यारी बिंदु' में परिणीति चोपड़ा के साथ नजर आएंगे. यह फिल्म 12 मई को रिलीज होगी.
ये हैं 2017 की 15 बड़ी फिल्में...
  • 11/16
जग्गा जासूस
कटरीना-रणबीर स्टारर फिल्म 'जग्गा जासूस' 17 अप्रैल को रिलीज होगी.
ये हैं 2017 की 15 बड़ी फिल्में...
  • 12/16
हरामखोर
बॉलीवुड के बेहतरीन अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म 'हरामखोर' 13 जनवरी को रिलीज होगी. इस फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ 'मसान' फिल्म से मशहूर हुईं अभिनेत्री श्वेता त्रिपाठी नजर आएंगी. इस फिल्म में 14 साल की एक लड़की (श्वेता त्रिपाठी) और उसको ट्यूशन पढ़ाने वाले नवाजुद्दीन सिद्दीकी के बीच प्रेम संबंध की कहानी को दिखाया गया है. इस फिल्म के निर्देशक श्लोक शर्मा हैं.
ये हैं 2017 की 15 बड़ी फिल्में...
  • 13/16
बद्रीनाथ की दुल्हनिया
हम्पटी शर्मा की दुल्हनिया के बाद आलिया भट्ट और वरुण धवन बद्रीनाथ की दुल्हनिया में नजर आएंगे. यह फिल्म 10 मार्च को रिलीज होगी.
ये हैं 2017 की 15 बड़ी फिल्में...
  • 14/16
जॉली एलएलबी 2
अक्षय कुमार की कोर्टरुम ड्रामा फिल्म 'जॉली एलएलबी 2' 10 फरवरी को रिलीज होगी. इसमें अन्नू कपूर और हुमा कुरैशी भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे. वहीं सौरभ शुक्ला एक जज का किरदार निभाते हुए दिखेंगे.
ये हैं 2017 की 15 बड़ी फिल्में...
  • 15/16
बाहुबली 2
बाहुबली बॉलीवुड फिल्म नहीं है. लेकिन इसके पहले पार्ट को दर्शकों ने काफी पसंद किया था. एसएस राजमौली के निर्देशन में बनी यह फिल्म 28 अप्रैल की रिलीज होगी.
Advertisement
ये हैं 2017 की 15 बड़ी फिल्में...
  • 16/16
द रिंग
शाहरुख खान और अनुष्का शर्मा स्टारर 'द रिंग' 11 अगस्त को रिलीज होंगी.
Advertisement
Advertisement