scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

वॉशरूम में रागिनी MMS एक्ट्रेस का किलर अंदाज, शेयर की PHOTOS

वॉशरूम में रागिनी MMS एक्ट्रेस का किलर अंदाज, शेयर की PHOTOS
  • 1/8
रागिनी एमएमएस वेब सीरीज से चर्चा में आने वाली एक्ट्रेस करिश्मा शर्मा ने हाल ही में ब्लैक मिनी ड्रेस में ग्लैमरस फोटोज शेयर किए हैं. यह फोटोज उनके बैंकॉक वेकेशन के हैं. इनमें करिश्मा खूबसूरत लगने के साथ ही बेहद बोल्ड भी नजर आ रही हैं.

वॉशरूम में रागिनी MMS एक्ट्रेस का किलर अंदाज, शेयर की PHOTOS
  • 2/8
ब्लैक मिनी ड्रेस में करिश्मा के यह सिजलिंग फोटोज किसी सीनिक लोकेशन के नहीं बल्क‍ि बाथरूम के अंदर के हैं. टॉयलेट सीट पर खड़ी होकर और वॉश बेसिन के पास करिश्मा ने ग्लैमरस पोज दिए हैं.

वॉशरूम में रागिनी MMS एक्ट्रेस का किलर अंदाज, शेयर की PHOTOS
  • 3/8
उन्होंने फोटोज के साथ ही मजेदार कैप्शन भी दिया है. उन्होंने लिखा, 'लड़कियां वॉशरूम में रागिनी MMS एक्ट्रेस का किलर अंदाज, शेयर की PHOTOS में किस तरह से चिल कर सकती हैं यह भी एक किलर अंदाज है'. इसके अलावा उन्होंने अपने होंठ, अपनी स्माईल और किस की भी तारीफ की है. अपनी गर्ल गैंग के साथ पोज देते हुए करिश्मा शर्मा. फोटो से यह साफ है कि करिश्मा बैंकॉक में अपनी छुट्ट‍ियां भरपूर एंजॉय कर रही हैं.


Advertisement
वॉशरूम में रागिनी MMS एक्ट्रेस का किलर अंदाज, शेयर की PHOTOS
  • 4/8
करिश्मा ने 2017 में Alt बालाजी में आई रागिनी एमएमएस रिटर्न्स में काम किया है. इस वेब सीरीज में उनका लुक बेहद बोल्ड था.

वॉशरूम में रागिनी MMS एक्ट्रेस का किलर अंदाज, शेयर की PHOTOS
  • 5/8
करिश्मा सोशल मीडिया पर एक्ट‍िव रहती हैं. उनकी बिकिनी फोटोज कई बार लोगों का अटेंशन ग्रैब कर चुकी है.

वॉशरूम में रागिनी MMS एक्ट्रेस का किलर अंदाज, शेयर की PHOTOS
  • 6/8
रागिनी एमएमएस से चर्चा में आई करिश्मा शर्मा ने प्यार का पंचनामा 2, होटल मिलान, फंसते फंसाते, सुपर 30 और उजड़ा चमन में काम किया है. इनके अलावा वे टीवी सीरियल्स पवित्र रिश्ता, ये है मोहब्बतें, लव बाय चांस, आहट, सिलसिला प्यार का, कॉमेडी सर्कस में भी नजर आ चुकी हैं.


वॉशरूम में रागिनी MMS एक्ट्रेस का किलर अंदाज, शेयर की PHOTOS
  • 7/8
करिश्मा वीडियो एल्बम तेरा घाटा, नींदें, काश ऐसा होता और कांता बाईमें भी काम कर चुकी हैं. इन म्यूजिक वीडियोज में उनके काम को लोगों ने पसंद किया है.
वॉशरूम में रागिनी MMS एक्ट्रेस का किलर अंदाज, शेयर की PHOTOS
  • 8/8
फोटोज: इंस्टाग्राम
Advertisement
Advertisement