बिग बॉस कंटेस्टेंट राहुल महाजन की एक्स वाइफ डिंपी गांगुली लाइमलाइट से दूर हैं, लेकिन वह सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय हैं. डिंपी अपने फैंस के साथ अपनी लाइफ के इवेंट को शेयर करती रहती हैं. हाल ही में उन्होंने अपनी बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं.
डिंपी गांगुली अभी एक तीन साल की बेटी की मां हैं. अब दूसरी बार मां बनने का वह बेसब्री से इंतजार कर रही हैं. इस खबर को अपने फैंस के साथ शेयर करते हुए डिंपी ने एक इमोशनल पोस्ट शेयर की है.
डिंपी जब इससे पहले मां बनी थीं, तो भी उन्होंने अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट किया था. ये तस्वीर उस दौरान की है. इस बार डिंपी ने इसकी घोषणा करते हुए कहा, मां बनना मेरे जीवन की सबसे बड़ी उपलब्धि है क्योंकि मैं अपने काम को गंभीरता से करती हूं.
बिग-बॉस कंटेस्टेंट रह चुकीं डिंपी ने साल 2015 में दुबई के बिजनसमैन रोहित रॉय से शादी रचाई थी. वह अपनी पर्सनल लाइफ में काफी खुश हैं. डिंपी अपने पति के साथ अक्सर तस्वीरें शेयर करती रहती हैं.
राहुल महाजन से डिंपी गांगुली ने साल 2010 में शादी की थी. हालांकि दोनों के संबंध लगातार बिगड़ते गए और साल 2015 में दोनों ने तलाक ले लिया.
इसी साल (2015) डिंपी ने राहुल रॉय से शादी की थी. अभी वह अपने पति के साथ दुबई में रहती हैं और अपनी बेटी का पालन-पोषण कर रही हैं.