हाल ही में राहुल महाजन की एक्स-वाइफ डिंपी गांगुली ने अपने दूसरे बच्चे को जन्म दिया. उन्होंने अपने न्यूबॉर्न बेबी के पैरों की फोटो शेयर कर यह खुशखबरी दी थी. अब उन्होंने पहली बार अपने बेटे की फोटोज साझा की है.
डिंपी ने बताया था कि उन्होंने अपने बेटे का नाम आर्यन रॉय रखा है. उन्होंने पिता रोहित रॉय के सीने पर सोते हुए बेटे आर्यन की पहली फोटो शेयर की है. इसमें उनकी बेटी भी नजर आ रही हैं.
वहीं दूसरी फोटो में आर्यन और उसकी बहन नजर आ रहे हैं. आर्यन की बहन उसके चेहरे पर हाथ फेरते दिखाई दे रही है. ये दोनों ही तस्वीर बहुत प्यारी है. बता दें डिंपी गांगुली इस वक्त दुबई में अपने परिवार के साथ हैं.
डिंपी ने पिछले साल दिसंबर में अपनी प्रेग्नेंसी की बात सोशल मीडिया पर शेयर की थी. उन्होंने बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए फोटोज शेयर की थीं.
डिंपी ने लिखा था-'मां बनना मेरी एक और उपलब्धि है और मैं इस उपलब्धि को बैज की तरह पहनती हूं. मैं आने वाले कल को एक आकार दे रही हूं और इसके लिए मैं खुद को एक जिम्मेदार इंसान समझती हूं.एक पालक के तौर पर मुझे बहुत कुछ वापस भी मिला है जो मैं कभी सोच भी नहीं सकती. मंजिल एक बार फिर मुझे आशीर्वाद देना चाहती है और मैं बहुत खुश हूं.'
कुछ समय बाद डिंपी दुबई बेस्ड बिजनेसमैन रोहित रॉय को दिल दे बैठीं और नवंबर 2015 में दोनों ने शादी कर ली.
रोहित मूल रूप से बंगाल के हैं और डिंपी के बचपन के दोस्त भी. दोनों एक ही शहर के रहने वाले हैं.
शादी के कुछ समय बाद ही जून 2016 में डिंपी और रोहित ने अपने पहले बच्चे का स्वागत किया. उनके घर बेटी रियाना का जन्म हुआ. और अब चार साल बाद डिंपी दोबारा मां बन गई हैं.
Photos: Dimpy Ganguly Instagram