टीवी इंडस्ट्री में फिल्मों की तरह ही इतिहास से जुड़े हुए कई सारे टीवी सीरियल्स बने हैं. इन सीरियल्स में कई सुपरहिट भी रहे और दर्शकों ने इन सीरियल्स को भरपूर देखा. टीवी एक्टर रजत टोकस ऐसे एक्टर रहे हैं जिन्होंने लगातार कई सारे सीरियल्स में हिस्टॉरिकल रोल्स प्ले किए हैं. उनके बर्थडे पर एक नजर डालते हैं 29 वर्षीय एक्टर के करियर पर.
एक्टर ने साल 2006 में धरती के वीर योद्धा पृथ्वीराज चौहान का रोल प्ले किया था. इस रोल में उन्हें खूब पॉपुलैरिटी मिली थी. ये सीरियल स्टार प्लस पर आता था.
इसके बाद एक्टर नजर आए एनडीटीवी इमैजिन के सीरियल धरम वीर में. इन दिनों ओटीटी प्लेटफॉर्म पर धूम मचा रहे एक्टर विक्रांत मैस्सी भी सीरियल में शामिल थे. दोनों की जोड़ी को खूब पसंद किया गया था.
इसके बाद साल 2011 में वे बंदिनी नाम के टीवी सीरियल में भगवान कृष्ण का रोल प्ले करते नजर आए थे. मगर रजत को सबसे ज्यादा लाइमलाइट मिली साल 2013 में जब वे जी टीवी के सीरियल जोधा अकबर में लीड रोल प्ले करते नजर आए. जलालुद्दीन अकबर के रोल में वे खूब पॉपुलर हुए.
युवा उम्र में गठीले बदन, चौड़े शरीर, लंबे घने बाल, और अपनी मुस्कान की वजह से उन्हें कई सारे ऐतिहासिक रोल्स प्ले करने का मौका मिला.
पॉपुलर सीरियल नागिन में भी वे नजर आ चुके हैं. इसमें वे निगेटिव शेड के रोल में नजर आए थे. मगर नागिन 3 में उनका रोल निगेटिव नहीं है.
पर्सनल लाइफ की बात करें तो दिल्ली के मुनिरका में जन्मे रजत ने बचपन से ही चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर काम करना शुरू कर दिया था. उन्होंने साल 2015 में सृष्टि नैय्यर से शादी की.
फोटोज साभार- @rajattokas19