scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

अनबन की खबरों के बीच साथ आए चारु-राजीव, वीडियो चैट का स्क्रीनशॉट वायरल

अनबन की खबरों के बीच साथ आए चारु-राजीव, वीडियो चैट का स्क्रीनशॉट वायरल
  • 1/9
टीवी एक्ट्रेस चारु असोपा और सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन अपनी शादीशुदा जिंदगी में चल रही खटपट को लेकर खबरों में बने हुए हैं. खबरें हैं कि दोनों के बीच सबकुछ ठीक नहीं हैं. उनके बीच की इस अनबन से फैंस काफी दुखी हैं.
अनबन की खबरों के बीच साथ आए चारु-राजीव, वीडियो चैट का स्क्रीनशॉट वायरल
  • 2/9
इसी बीच एक फोटो फैंस के लिए उम्मीद की एक किरण बनकर सामने आई है. दरअसल, राजीव सेन ने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर की है. इसके बाद से फैंस राजीव और चारु के रिश्ते ठीक होने की उम्मीद कर रहे हैं.
अनबन की खबरों के बीच साथ आए चारु-राजीव, वीडियो चैट का स्क्रीनशॉट वायरल
  • 3/9
राजीव सेन ने चारू संग वीडियो चैट का स्क्रीनशॉट शेयर किया है. इस फोटो में चारु और राजीव नजर आ रहे हैं. फोटो में दोनों ही काफी खुश दिख रहे हैं. फोटो को शेयर करते हुए राजीव ने लिखा- हैलो चारु, राजीव. उन सभी फैंस के लिए जो हमसे बहुत प्यार करते हैं.
Advertisement
अनबन की खबरों के बीच साथ आए चारु-राजीव, वीडियो चैट का स्क्रीनशॉट वायरल
  • 4/9
मालूम हो कि चारु का दावा है कि राजीव सेन उन्हें मुंबई वाले घर में छोड़कर दिल्ली चले गए हैं. पहली एनिवर्सरी पर भी दोनों साथ नहीं थे.

अनबन की खबरों के बीच साथ आए चारु-राजीव, वीडियो चैट का स्क्रीनशॉट वायरल
  • 5/9
चारु ने कहा- मैं इतनी मैच्योर हूं कि अपने फैसले खुद ले सकती हूं. मैं हमेशा से अपने फैसले खुद लेती आई हूं. शायद किसी ने राजीव को भड़काया है तभी तो उन्होंने सोशल मीडिया से हमारी सभी तस्वीरें डिलीट कीं.



अनबन की खबरों के बीच साथ आए चारु-राजीव, वीडियो चैट का स्क्रीनशॉट वायरल
  • 6/9
आगे चारु ने कहा- राजीव तो हमारी पहली वेडिंग एनिवर्सरी से कुछ दिन पहले घर छोड़कर दिल्ली चले गए. राजीव को गए कई दिन बीत चुके हैं. वे ऐसा क्यों कर रहे हैं? शक का कोई इलाज नहीं है. काफी सारी बातें हैं जिनपर मैं बात कर सकती हूं. लेकिन मैं अपनी पर्सनल लाइफ को पब्लिक नहीं करना चाहती.
अनबन की खबरों के बीच साथ आए चारु-राजीव, वीडियो चैट का स्क्रीनशॉट वायरल
  • 7/9
हाल ही में इंस्टाग्राम से राजीव ने चारू के साथ वाली तस्वीरें डिलीट कर दी थीं. मालूम हो कि चारु असोपा और राजीव सेन 16 जून 2019 को शादी के बंधन में बंधे.
अनबन की खबरों के बीच साथ आए चारु-राजीव, वीडियो चैट का स्क्रीनशॉट वायरल
  • 8/9
दोनों की शादी गोवा में हुई थी. उनकी डेस्टिनेशन वेडिंग थी. फैंस को चारु और राजीव की जोड़ी बहुत पसंद है.
अनबन की खबरों के बीच साथ आए चारु-राजीव, वीडियो चैट का स्क्रीनशॉट वायरल
  • 9/9
फोटोज- इंस्टाग्राम
Advertisement
Advertisement
Advertisement