scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

पति राजीव सेन संग रोमांटिक हुईं चारू असोपा, लोग बोले- कोरोना से तो डरो

पति राजीव सेन संग रोमांटिक हुईं चारू असोपा, लोग बोले- कोरोना से तो डरो
  • 1/7
एक्ट्रेस चारू असोपा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. वो अपने पति राजीव सेन संग रोमांटिक तस्वीरें इंटरनेट पर शेयर करती रहती हैं. उनकी तस्वीरों को काफी पसंद किया जाता है.
पति राजीव सेन संग रोमांटिक हुईं चारू असोपा, लोग बोले- कोरोना से तो डरो
  • 2/7
हाल ही में एक्ट्रेस ने पति संग कुछ प्यारभरी तस्वीरें शेयर कीं. इस बार चारू को फोटोज शेयर करना भारी पड़ गया.
पति राजीव सेन संग रोमांटिक हुईं चारू असोपा, लोग बोले- कोरोना से तो डरो
  • 3/7
दरअसल, चारू ने तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा- प्यार हमेशा अपना रास्ता ढूंढ ही लेगा... #staypositive ❤️🙏 🧿. बस फिर क्या लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया.
Advertisement
पति राजीव सेन संग रोमांटिक हुईं चारू असोपा, लोग बोले- कोरोना से तो डरो
  • 4/7
एक यूजर ने लिखा- आप लोगों को शर्म आनी चाहिए.  हम आपका प्यार जानते हैं. लेकिन ये समय PDA के लिए नहीं है. प्लीज खुद को आइसोलेट कीजिए. वर्ना कोरोना हो जाएगा.
पति राजीव सेन संग रोमांटिक हुईं चारू असोपा, लोग बोले- कोरोना से तो डरो
  • 5/7
वहीं दूसरे यूजर ने लिखा- कोरोना से तो डरो. इसी तरह के तमाम कमेंट उनकी इस पोस्ट पर आ रहे हैं.
पति राजीव सेन संग रोमांटिक हुईं चारू असोपा, लोग बोले- कोरोना से तो डरो
  • 6/7
बता दें कि देशभर में कोरोना वायरस के चलते खौफ पैदा है. सभी लोग डरे हुए हैं और खुद को आइसोलेट किया हुआ है. ऐसे में चारू और राजीव का यूं बाहर घूमना-फिरना शायद लोगों को पसंद नहीं आया. लोग उन्हें आइसोलेट रहने की हिदायत दे रहे हैं.
पति राजीव सेन संग रोमांटिक हुईं चारू असोपा, लोग बोले- कोरोना से तो डरो
  • 7/7
फोटोज-इंस्टाग्राम
Advertisement
Advertisement