scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

जब राजेश खन्ना ने की अमिताभ की बेइज्जती, जया ने दिया था करारा जवाब

जब राजेश खन्ना ने की अमिताभ की बेइज्जती, जया ने दिया था करारा जवाब
  • 1/8
अमिताभ बच्चन और राजेश खन्ना ने साथ में कई फिल्मों में काम किया. अमिताभ ने जब करियर शुरू किया था तब राजेश खन्ना सुपरस्टार थे. राजेश खन्ना नमक हराम के प्रीमियर में ऋषिकेश मुखर्जी से कहा भी था कि उनका समय खत्म हो चुका है और बच्चन नए सुपरस्टार हैं.
जब राजेश खन्ना ने की अमिताभ की बेइज्जती, जया ने दिया था करारा जवाब
  • 2/8
लेकिन आपको ये जानकर हैरानी होगी कि एक समय में राजेश खन्ना ने अमिताभ बच्चन को बुरा भला भी कह दिया था.
जब राजेश खन्ना ने की अमिताभ की बेइज्जती, जया ने दिया था करारा जवाब
  • 3/8
फिल्म जर्नलिस्ट अली पीटर जॉन के मुताबिक, अमिताभ बच्चन फिल्म बावर्ची के सेट पर जया बच्चन से मिलने आते थे, उस वक्त राजेश खन्ना को बार-बार अमिताभ का अपमान करते हुए देखा गया था.
Advertisement
जब राजेश खन्ना ने की अमिताभ की बेइज्जती, जया ने दिया था करारा जवाब
  • 4/8
अमिताभ सेट पर गर्लफ्रेंड जया और असरानी जैसे अन्य दोस्तों के साथ हैंगआउट करते थे. उसी दौरान राजेश खन्ना अमिताभ बच्चन को ताना मारते थे.

जब राजेश खन्ना ने की अमिताभ की बेइज्जती, जया ने दिया था करारा जवाब
  • 5/8

यहां तक की राजेश ने अमिताभ को मनहूस और बदकिस्मत तक कहा था. इस सब से जया को काफी गुस्सा भी आ गया था.
जब राजेश खन्ना ने की अमिताभ की बेइज्जती, जया ने दिया था करारा जवाब
  • 6/8
जया ने कहा भी था कि एक दिन दुनिया देखेगी कि ये आदमी (बच्चन) कहां होगा और खन्ना कहां होंगे.

जब राजेश खन्ना ने की अमिताभ की बेइज्जती, जया ने दिया था करारा जवाब
  • 7/8
बता दें कि जया और अमिताभ एक-दूसरे से प्यार करते थे और दोनों ने साल 1973 में शादी की थी. वैसे 9 अप्रैल को जया अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं.
 
जब राजेश खन्ना ने की अमिताभ की बेइज्जती, जया ने दिया था करारा जवाब
  • 8/8
जया और अमिताभ के दो बच्चे हैं अभिषेक और श्वेता बच्चन. दोनों अपनी जिंदगी खुशी से बसर कर रहे हैं.
 
Advertisement
Advertisement