ईशान खट्टर के पिता और टीवी एक्टर राजेश खट्टर अपने बेटे वनराज खट्टर का पहला बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. उनकी पत्नी वंदना सजनानी ने सोशल मीडिया पर सेलिब्रेशन की फोटोज शेयर की हैं.
फोटोज में राजेश खट्टर अपने बेटे वनराज खट्टर और पत्नी वंदना संग नजर आ रहे हैं. तस्वीरों में तीनों की केमिस्ट्री देखते ही बनती है. बर्थडे सेलिब्रेशन उन्होंने घर पर ही किया.
फोटोज शेयर करते हुए वंदना ने लिखा- #Blessing #vanrajkhattar #Yuvaanvanrajkhattar #Birthdayboy #Today .... सभी को बहुत बहुत शुक्रिया.
मालूम हो कि सीरियल बेपनाह में काम कर चुके राजेश खट्टर और उनकी वंदना सजनानी आईवीएफ तकनीक की मदद से माता-पिता बने.
राजेश खट्टर शाहिद कपूर के भाई ईशान खट्टर के पिता हैं. राजेश ने नीलिमा अजीम को तलाक देकर वंदना सजनानी से शादी की थी.
वंदना और राजेश का पहला बच्चा है. राजेश की उम्र इस समय 53 साल है.
मालूम हो कि राजेश खट्टर काफी अच्छी डबिंग भी करते हैं. वो अभी तक कई फिल्मों में अपनी आवाज दे चुके हैं.
उन्होंने एवेंजर्स एंडगेम के हिंदी वर्जन में आयरन मैन को अपनी आवाज दी थी, जिसे काफी पसंद किया गया था.
राजेश कई टीवी शोज में भी काम कर चुके हैं. उनकी एक्टिंग को काफी पसंद किया जाता है.
फोटोज- राजेश खट्टर और वंदना सजनानी इंस्टाग्राम अकाउंट