रजनीकांत स्टारर फिल्म 'लिंगा' के म्यूजिक लॉन्च पर बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा और सुपरस्टार रजनीकांत
एकसाथ नजर आए. इस फिल्म में अभिनेत्री अनुष्का शेट्टी भी महत्वपूर्ण रोल निभा रही हैं.
इस म्युजिक लॉन्च इवेंट पर फिल्म के निर्माताओं सहित फिल्म की पूरी स्टार कास्ट ने शिरकत की. इस दौरान रजनीकांत, सोनाक्षी सिन्हा और एक्ट्रेस
अनुष्का शेट्टी भी मौजूद थीं.
फिल्म 'लिंगा' के प्रोड्यूसर वेंकटेश ने रविवार को फिल्म के म्यूजिक लॉन्च के दौरान इस बात की जानकारी दी कि फिल्म 'लिंगा' को 12 दिसंबर को
रिलीज किया जाएगा.
इस इवेंट पर रजनीकांत ने कहा कि इस फिल्म को 12 दिसंबर को रिलीज करने का मकसद उनके 64वें जन्मदिन पर उनके फैंस को खास
तोहफा देना है.
इस खास मौके पर सोनाक्षी सिन्हा डिजाइनर मनीष मल्होत्रा की डिजाइन की हुई साड़ी में नजर आईं. गोल्डन डस्ट लुक इस साड़ी में सोनाक्षी
खूबसूरत लग रही थीं.
इस इवेंट पर सोनाक्षी सिन्हा हल्के मेकअप में नजर आईं. साड़ी पहने सोनाक्षी की गर्दन पर बना टैटू भी उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा रहा था.
दो बार ऑस्कर का अवॉर्ड जीतने वाले कंपोजर ए.आर. रहमान इस इवेंट में नहीं पहुंच पाए. इस फिल्म के गानों को ए.आर. रहमान ने ही कंपोज
किया है. लेकिन इस इवेंट के दौरान उनकी ओर से भेजा गया ऑडियो मैसेज प्ले किया गया.
सुपरस्टार रजनीकांत के अलावा इस इवेंट पर फिल्म से जुड़ी कई हस्तियां मौजूद थीं. 'लिंगा' फिल्म में सुपरस्टार रजनीकांत के अलावा बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा और अनुष्का शेट्टी भी नजर आएंगी.
इस फिल्म का नाम 'लिंगा' भी रजनीकांत ने खुद रखा है.
फिल्म में रजनीकांत ने खूब डांस किया है, जितना कि शायद ही उन्होंने पहले किसी और फिल्म में किया हो. इसलिए इस बार रजनीकांत अपने फैन्स को इस फिल्म के जरिए रोमांचित करते नजर आएंगे.