सोशल मीडिया में आजकल एक चुटकुला काफी पॉपुलर हो रहा है. एक तरफ हैं बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान जो ईद पर (यानी छुट्टी के दिन) अपनी फिल्म रिलीज
करते हैं. वहीं दूसरी तरफ हैं साउथ के सुपरस्टार और भगवान माने जाने वाले रजनीकांत जिनकी फिल्म जब रिलीज होती है तो उस दिन छुट्टी डिक्लेयर हो जाती है. सुनने
में अजीब जरूर लगता है लेकिन यह सच है कि साउथ के तमाम ऑफिसों में रजनीकांत की आने वाली फिल्म 'कबाली' की रिलीज के दिन छुट्टी कर दी गई है. जी हां,
ऐसी कई बातें हैं जिनसे पता चलता है कि यह फिल्म दुनियाभर में कितनी बड़ी ट्रेंडसेंटर हैं. पेश हैं इस फिल्म से जुड़ी कुछ रोमांचक बातें...
बीती 1 मई को जब 'कबाली' का टीजर रिलीज हुआ तभी से रजनीकांत के फैन्स के बीच खलबली मच गई. चेन्नई की तमाम बड़ी - छोटी कंपनियों ने आने वाली 22
जुलाई को 'हॉलिडे' घोषित कर दिया है. लोग तो रजनीकांत की इस फिल्म का पहला शो एंजॉय करना चाहते ही हैं, साथ ही कई ऐसी कंपनियां भी हैं जो खुद अपने स्टाफ
के लिए फिल्म की टिकट बुक करवा रही हैं.
मलेशिया की सरकार ने तो रजनीकांत के सम्मान में स्पेशल स्टैम्प (डाक टिकट) भी जारी कर डाली है. फिल्म मलय भाषा में भी रिलीज हो रही है तो इस दक्षिण
एशियाई देश ने रजनी के सम्मान में खास 'कबाली स्टैम्प' जारी की है. 'कबाली' इतना बड़ा सम्मान पाने वाली पहली इंडियन फिल्म होगी.
एक एयरलाइन कम्पनी ने स्पेशल 'कबाली फ्लाइट्स' लॉन्च की हैं. जी हां, न सिर्फ टी-शर्ट्स, स्टैंप्स और पोस्टर्स, बल्कि रजनीकांत के डॉन अवतार में प्लास्टर किए हुए
हवाई जहाज भी आपको उड़ते हुए दिखेंगे. और जो लोग शुक्रवार को रजनी सर की फिल्म के लिए चेन्नई जा रहे हैं, उनकी फ्लाइट्स पर स्पेशल डिसकाउंट्स भी होंगे.
रजनी सर की फिल्म आने पर उनके फैन्स का दूध से उनका अभिषेक करने की प्रथा दशकों पुरानी है. लेकिन इस बार सोशल और लीगल प्रेशर होने के कारण ऐसा
नहीं होगा. एक लम्बे अरसे बाद रजनी सर की यह एक ऐसी फिल्म होगी जिसकी रिलीज से पहले फैन्स उनका दूध से अभिषेक नहीं करेंगे.
'गूगल प्ले' ने 'कबाली स्पेशल ऐप' भी लॉंन्च की है. जी हां, फिल्म से टाई- अप कर गूगल प्ले स्टोर ने एक महीने पहले 'कबाली ऐप' लॉन्च की थी जिसके जरिए फैन्स
फिल्म से जुड़ी सारी जानकारी अपने मोबाइल पर हर समय पा सकते हैं. इसके अलावा फैन्स इस ऐप के जरिए स्पेशल फैन आर्ट कॉंटेस्ट में भाग लेकर ईनाम भी जीत
सकते हैं.
केरल की कम्पनी मुथूत फिनकॉर्प ने खास 'कबाली चांदी के सिक्के' भी निकाले हैं. इन स्पेशल एडिशन चांदी के सिक्कों पर रजनीकांत अपने कबाली अवतार में छपे हुए
हैं. ऐसे करीब हजार सिक्के 22 जुलाई से बिकना शुरू होंगे.
चेन्नई के कोयंबटूर में चर्चित आर के पुरम इलाके में खास रजनीकांत को डेडिकेटेड एक कैफे खोला गया है. कैफे की पूरी थीम रजनीकांत को समर्पित है. दीवारों पर
रजनी सर की फोटोज, मेजों पर उनकी इंस्पिरेशनल कोट्स और न जाने क्या क्या. इसे कौलीवुड कैफे नाम दिया गया है और शुक्रवार को (फिल्म रिलीज के दिन) यहां
भीड़ देखने लायक होगी.
कबाली का क्रेज तमिलनाडु तक ही सीमित नहीं है. बंगलुरु में भी कबाली की टी-शर्ट्स से लेकर प्लास्टिक पॉट्स गरीबों में बांटे जा रहे हैं. यहां के 'रजनीकांत फैन
एसोसिएशन' के लोग रजनी सर की फोटो वाली टी-शर्ट्स पहनकर की उनकी फिल्म देखने जाएंगे.