scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

2.0 के ऑडियो लाॅन्च में पहुंचे कौन हैं रजनीकांत के दो नन्हें मेहमान

2.0 के ऑडियो लाॅन्च में पहुंचे कौन हैं रजनीकांत के दो नन्हें मेहमान
  • 1/8
दुबई के बुर्ज पार्क में आयोजित सुपरस्टार रजनीकांत और अक्षय कुमार की आने वाली फिल्म 2.0 के म्यूजिक लॉन्च पर मेगास्टार रजनीकांत और फिल्म की पूरी स्टार कास्ट ने शाम को यादगार बना दिया. साउथ इंडस्ट्री के कई दिग्गज इंडिस्ट्री के इस बड़े इवेंट में नजर आए.
2.0 के ऑडियो लाॅन्च में पहुंचे कौन हैं रजनीकांत के दो नन्हें मेहमान
  • 2/8
फिल्म 2.0 के दुबई में आयोजित इस ग्रांड ऑडियो इवेंट में रजनीकांत ने फिल्म के अलावा कई मजेदार सवालों के जवाब भी दिए. इस मौके पर सबसे खास था रजनीकांत को अपने नाती के साथ देखना. इस मौके पर जिस प्यार भरे अंदाज में वह एक दूसरे से बात करते नजर आए  नाना-नाती की इस केमिस्ट्री को देखना फैन्स के लिए एक खास पल था. धनुष के दोनों बेटे लिंगा राजा और यात्रा राजा इस मौके पर दादा रजनीकांत की फिल्म इवेंट को खूब एंजॉय करते दिखे. धनुष की पत्नी ऐश्वर्या भी इस इवेंट में मौजूद थीं.
2.0 के ऑडियो लाॅन्च में पहुंचे कौन हैं रजनीकांत के दो नन्हें मेहमान
  • 3/8
अगले साल रिलीज होने जा रही फिल्म 2.0 में अक्षय कुमार नेगेटिव किरदार में नजर आएंगे. ऑडियो लॉन्च इवेंट में अक्षय कुमार की एंट्री भी जबरदस्त नजर आई. इवेंट पर पंख लगाए स्टेज पर  अक्षय की एंट्री ने सबको चकित किया.
Advertisement
2.0 के ऑडियो लाॅन्च में पहुंचे कौन हैं रजनीकांत के दो नन्हें मेहमान
  • 4/8
'2.0' का म्यूजिक लॉन्च के मौके पर जब रजनीकांत से सवाल किया गया कि  मौजूदा समय की कौन-सी चीजों को आप पसंद या नापसंद करते हैं, तो उन्होंने कहा कि उन्हें यह देखकर दुख होता है कि भारत की युवा पीढ़ी अपनी संस्कृति और परंपरा को भूल रही है. उन्होंने कहा, 'मुझे क्या पसंद है वह यह है कि वह जिम्मेदार व विनम्र हैं.'

2.0 के ऑडियो लाॅन्च में पहुंचे कौन हैं रजनीकांत के दो नन्हें मेहमान
  • 5/8
इस कार्यक्रम में अक्षय कुमार के अलावा एमी जैक्सन भी मौजूद थीं. इस फिल्म में एमी रोबोट लुक में नजर आएंगी.
2.0 के ऑडियो लाॅन्च में पहुंचे कौन हैं रजनीकांत के दो नन्हें मेहमान
  • 6/8
 संगीत लॉन्च के शुरू होने के कुछ घंटों पहले ही यूट्यूब और अन्य साइट्स पर '2.0' के गाने रिलीज होने के बावजूद फिल्म के सदस्यों ने कार्यक्रम पर इसका कोई असर पड़ने नहीं दिया और एमी, अक्षय और रहमान ने अपनी शानदार प्रस्तुतियों से इसे यादगार बना दिया.
2.0 के ऑडियो लाॅन्च में पहुंचे कौन हैं रजनीकांत के दो नन्हें मेहमान
  • 7/8
वहीं, कार्यक्रम में मौजूद रजनीकांत की पत्नी लता ने कहा, 'यह मेरे लिए बहुत बड़ा क्षण है. मुझे अपने पति पर बहुत गर्व है, मैं 2.0 में उनकी कड़ी मेहनत के लिए उन्हें सलाम करना चाहती हूं.
इसके अलावा, मैं एमी, रहमान, शंकर और अन्य सभी को शुभकामनाएं देना चाहती हूं, जिन्होंने इस परियोजना को संभव बनाया है.'
2.0 के ऑडियो लाॅन्च में पहुंचे कौन हैं रजनीकांत के दो नन्हें मेहमान
  • 8/8
फिल्म 2.0 के ऑडियो लॉन्च पर बॉलीवुड फिल्म मेकर करण जौहर अक्षय से इस फिल्म और रजनीकांत संग काम करने के एक्सपीरियंस के बारे में बात करते हुए.
Advertisement
Advertisement