scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

दो साल तक टीचर्स ने दी स्कूल फीस, ऐसी है इस एक्टर की फिल्म न्यूटन

दो साल तक टीचर्स ने दी स्कूल फीस, ऐसी है इस एक्टर की फिल्म न्यूटन
  • 1/7
राजकुमार राव फिर एक बार अनोखे किरदार में नजर आने वाले हैं. वे पहले फिल्म 'अलीगढ़' में जर्नलिस्ट, 'शाहिद' में वकील और 'राब्ता 'में 324 साल के बूढ़े इंसान का किरदार निभा चुके हैं. उनकी अगली फिल्म न्यूटन 22 सितंबर को रिलीज हुई है. ये फिल्म पहले ही बर्लिन, हांगकांग और ट्रिबेका इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में सराही जा चुकी है. 
दो साल तक टीचर्स ने दी स्कूल फीस, ऐसी है इस एक्टर की फिल्म न्यूटन
  • 2/7
राव इसमें एक क्लर्क के रोल में हैं. यह एक ऐसे क्लर्क की कहानी है, जो छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित क्षेत्र में आम चुनाव कराने की कोशिश कर रहा है. इस क्षेत्र के लोग चुनाव के खिलाफ हैं. फिल्म में पंकज त्रिपाठी, संजय मिश्रा और रघुवीर यादव भी नजर आएंगे.
दो साल तक टीचर्स ने दी स्कूल फीस, ऐसी है इस एक्टर की फिल्म न्यूटन
  • 3/7
न्यूटन का ज्यादातर हिस्सा छत्तीसगढ़ के जंगलों में रियल लोकेशन पर फिल्माया गया है. क्रू कई दिनों तक जंगल के अंदर बिना मोबाइल नेटवर्क  के रहा. कुछ सीन स्थानीय लोगों के साथ फिल्माए गए हैं.
Advertisement
दो साल तक टीचर्स ने दी स्कूल फीस, ऐसी है इस एक्टर की फिल्म न्यूटन
  • 4/7
पंकज त्रिपाठी आर्मी जवान की भूमिका में है, जो राव के चुनाव कराने की कोशिश को कमजोर करते नजर आते हैं. राव चाहते हैं कि निष्पक्ष चुनाव हों, जिसमें अधिक से अधिक जनजातीय समूह के लोग भाग लें. ये फिल्म पॉलिटिकल ब्लैक कॉमेडी है, जिसमें लोकतंत्र की बात की गई है.
दो साल तक टीचर्स ने दी स्कूल फीस, ऐसी है इस एक्टर की फिल्म न्यूटन
  • 5/7
अमित मासुरकर इस फिल्म के डायरेक्टर हैं. वे पहले फिल्म ' 'सुलेमानी कीड़ा' लिख और डायरेक्ट कर चुके हैं. राजकुमार राव अपनी इस फिल्म के बारे में कहते हैं, 'जब मैंने इसकी स्क्रिप्ट पढ़ी और देखा कि कुछ आम लोग इसमें एक्ट कर रहे हैं तो मुझे सिनेमा के गोल्डन पीरियड की याद आ गई. उस समय की, जब श्याम बेनेगल साहब और गोविंद निहलानी सर फिल्म बनाया करते थे.' बता दें कि राव का बचपन बेहद संघर्ष में बीता है. दो सालों तक उनकी स्कूल फीस उनके टीचर्स ने दी थी. वे एक छोटे शहर में पले-बढ़े हैं.
दो साल तक टीचर्स ने दी स्कूल फीस, ऐसी है इस एक्टर की फिल्म न्यूटन
  • 6/7
फिल्म के बारे में राव कहते हैं, ये फिल्म लोकतंत्र की ताकत पर है, जिसमें हम रहते हैं. वोटिंग का महत्व बताया गया है. अधिकतर लोग इसकी वैल्यू नहीं समझते हैं. इस क्लर्क का नाम न्यूटन इसलिए है, क्योंकि वह साइंटिस्ट की तरह हर समय किसी न किसी तलाश में रहता है.
दो साल तक टीचर्स ने दी स्कूल फीस, ऐसी है इस एक्टर की फिल्म न्यूटन
  • 7/7
न्यूटन को दृश्यम फिल्म्स के मनीष मूंद्रा ने प्रोड्यूस किया है. दृश्यम फिल्म्स पहले आंखों देखी, वेटिंग, मसान आदि फिल्में प्रोड्यूस कर चुका है.
Advertisement
Advertisement