अनलॉक 1.0 में धीरे-धीरे अब स्टार्स अपने घर से निकलने लगे हैं. सरकार की गाइडलाइन्स के तहत शूटिंग्स की शुरुआत भी हो गई है. फिलहाल किसी फिल्म के शूटिंग रिज्यूम होने को लेकर कोई खबर नहीं आई है लेकिन एक्टर्स स्टूडियोज के बाहर जरूर स्पॉट किए गए हैं.
पिछले दिनों लॉकडाउन के दौरान अक्षय कुमार ने सरकार के एक कैंपेन के लिए शूटिंग की थी. यह कैंपेन काम पर वापस लौट रहे लोगों को कोरोना से सावधान करने और उनका मनोबल बढ़ाने के लिए बनाया गया था. अब लगता है अक्षय कुमार अपनी फिल्म के लिए बाहर निकले हैं. उन्हें जुहू स्थित वासु भगनानी के ऑफिस के बाहर स्पॉट किया गया था. एक्टर ने मास्क लगाया हुआ था.
राजकुमार राव और उनकी गर्लफ्रेंड पत्रलेखा को घर से बाहर स्पॉट किया गया. दोनों एक साथ नजर आए. उन्होंने मास्क लगाया हुआ था. चर्चा थी कि लॉकडाउन के दौरान दोनों एक साथ रह रहे थे.
राजकुमार राव और पत्रलेखा पिछले काफी वक्त से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. वैलेंटाइन वीक में राजकुमार राव, पत्रलेखा के लिए प्यार भरा ओपन लेटर भी लिख चुके हैं.
हाल ही में एक्टर ने अपनी और पत्रलेखा के बचपन की एक तस्वीर भी शेयर की थी. इसमें एक ओर राजकुमार शर्ट पैंट में वहीं दूसरी ओर पत्रलेखा अपनी डॉल लिए खड़ी हुई थी.
टाइगर श्रॉफ को भी जुहू के रिकॉर्डिंग स्टूडियो में जाते देखा गया था. वे कैजुअल कपड़ों में मास्क लगाए नजर आए.
अनिल कपूर अपनी फिटनेस से कोई पंगा नहीं लेते. लॉकडाउन खुलने के बाद अनिल स्टेडियम में दौड़ते नजर आए थे. अब वे रेगुलर तौर पर बाहर स्पॉट किए जाते हैं.
वे अपनी फिटनेस का पूरा भी ख्याल रखते हैं. आउटडोर रनिंग के अलावा वे घर पर भी जिम में खूब पसीना बहाते हैं.
वाणी कपूर को भी जुहू के पूजा फिलम्स के बाहर देखा गया. वे ब्लैक आउटफिट पहने और मुंह पर मास्क लगाए नजर आईं.
वाणी के अलावा फोटोग्राफर डब्बू रतनानी भी अपनी पत्नी मनीषा तरनानी के साथ
पूजा स्टूडियो के बाहर दिखे. दोनों ने पैपराजी को पोज भी दिए. वे भी मास्क
और हाथ में ग्लव्स लगाए हुए थे.
Photos: Yogen Shah