मशहूर अभिनेता रजनीकांत आज 64 साल के हो गए. एक तरफ उनके फैन्स अपने-अपने तरीके से उनका जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं. वहीं रजनीकांत ने भी आज ही के दिन अपनी फिल्म
'लिंगा' रिलीज कर प्रशंसकों को रिटर्न गिफ्ट दे दिया है.
फिल्म 'लिंगा तमिल, तेलगु और हिन्दी में रिलीज की गई है. रजनीकांत और सोनाक्षी ने फिल्म में लीड रोल किया है.
फिल्मों में आने से पहले वो बस कंडक्टर थे. इसी दौरान उन्होंने मद्रास फिल्म इंस्टीट्यूट से एक्टिंग में डिप्लोमा किया.
रजनीकांत के फिल्मी करियर में यह पहली बार हुआ है जब उनके जन्मदिन पर उनकी कोई फिल्म रिलीज हुई है.
1975 में उन्होंने फिल्म 'अपूर्व रागंगल' से डेब्यू किया. इस फिल्म को नेशनल अवॉर्ड मिला.
रजनीकांत का जन्म 12 दिसंबर 1949 को बेंगलुरु में हुआ था. उनका नाम शिवाजी राव गायकवाड था.
साल 2000 में रजनीकांत को पद्म भूषण का सम्मान दिया गया.
2007 में रिलीज हुई फिल्म 'शिवाजी' के लिए रजनीकांत को 26 करोड़ रुपये मिले थे. इसी के साथ वह जैकी चैन के बाद एशिया के सबसे ज्यादा पेमेंट पाने वाले एक्टर बन गए.
लाखों दिलों पर राज करने वाले रजनीकांत के लिए सिनेमा के पर्दे पर कुछ भी असंभव नहीं है.
रजनीकांत को दक्षिण भारतीय फिल्मों का अमिताभ बच्चन भी कहा जाता है.