कहानी में एक लड़का जुर्म की दुनिया में कदम रखकर एक दिन बहुत बड़ा माफिया बन जाता है. मुबंई में धारावी से यह अपने जुर्म को अंजाम देता है इसलिए इस जगह को काफी अहम हिस्सा माना गया है. अभी मुबंई में ये शूट 40 दिन और चलेगा. इसके बाद इस फिल्म की अगली शूटिंग चेन्नई में की जाएगी.