scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

राखी की सफलता से जलते थे गुलजार, डिप्रेशन ने लगा दी थी नशे की लत

राखी की सफलता से जलते थे गुलजार, डिप्रेशन ने लगा दी थी नशे की लत
  • 1/8
राखी अपने बोल्ड अंदाज के लिए भी ख्यात रही हैं. 1984 में आई राखी की बंगाली फिल्म परामा में उनका किसिंग सीन काफी चर्चा में रहा था.
राखी की सफलता से जलते थे गुलजार, डिप्रेशन ने लगा दी थी नशे की लत
  • 2/8
गुलजार और राखी दोनों ही दिल से कविताएं लिखते थे, यही उनके मतभेदों का कारण भी बना. बताया जाता है कि जब राखी ने यशराज बैनर की एक के बाद एक फिल्में की और उनकी फिल्म '"कभी कभी'' हिट रही तो गुलजार उनसे जलने लगे थे.
राखी की सफलता से जलते थे गुलजार, डिप्रेशन ने लगा दी थी नशे की लत
  • 3/8
जब गुलजार ने खुद को राखी से अलग कर लिया तो डिप्रेशन में आकर राखी ने अल्कोहल और ड्रग्स लेना शुरू कर दिया. बताया जाता है कि पड़ोसियों से भी उनका झगड़ा होने लगा था. इस सबके बाद राखी ने मुंबई के पास अकेले रहना शुरू कर दिया और गुलजार से लगातार उनकी दूरी बनती गई.
Advertisement
राखी की सफलता से जलते थे गुलजार, डिप्रेशन ने लगा दी थी नशे की लत
  • 4/8
बंगाल की दो एक्ट्रेस राखी और शर्मिला टैगोर के बीच तकरार की खबरें उस समय आई, जब दोनों ने साथ में यश चोपड़ा की फिल्म दाग की शूटिंग की थी.
राखी की सफलता से जलते थे गुलजार, डिप्रेशन ने लगा दी थी नशे की लत
  • 5/8
राखी और गुलजार दोनों ही कवि थे. जल्द इनके बीच रचनात्मक मतभेद भी होने शुरू हो गए. दोनों के बीच मनमुटाव उस समय शुरू हुआ, जब गुलजार ने अपनी फिल्म मौसम में राखी को साइन न कर उनकी प्रतिद्वंदी शर्मिला टैगोर को साइन कर लिया.
राखी की सफलता से जलते थे गुलजार, डिप्रेशन ने लगा दी थी नशे की लत
  • 6/8
राखी ने पहली शादी 1963 में अजय बिस्वास से की थी. लेकिन यह सफल नहीं रही. दो साल बाद ही उनका तलाक हो गया. इसके बाद उन्होंने 1973 में गीतकार गुलजार से शादी की. उस समय दोनों ही फिल्म इंडस्ट्री में नए थे.
राखी की सफलता से जलते थे गुलजार, डिप्रेशन ने लगा दी थी नशे की लत
  • 7/8
जितने साल की देश की आजादी हो गई है, उतनी ही साल की राखी गुलजार भी हो गई हैं. वे 15 अगस्त 1947 के दिन ही जन्मी थीं. राखी ने हिन्दी और बंगाली दोनों ही भाषाओं की फिल्मों से अपनी पहचान बनाई है.
राखी की सफलता से जलते थे गुलजार, डिप्रेशन ने लगा दी थी नशे की लत
  • 8/8
राखी और गुलजार ने न कभी तलाक लिया और न दोनों के जीवन में कोई दूसरा आया, फिर भी दशकों से दोनों अलग रह रहे हैं. इसी साल होली पर दोनों ने साथ मिलकर इस त्योहार को मनाया था.
Advertisement
Advertisement