scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

शहनाज के पिता पर भड़कीं राखी सावंत, कहा- तुम्हारी बेटी कटरीना नहीं

शहनाज के पिता पर भड़कीं राखी सावंत, कहा- तुम्हारी बेटी कटरीना नहीं
  • 1/7
बिग बॉस सीजन 13 के ग्रांड फिनाले एपिसोड से पहले की बात है जब शहनाज गिल एक मजबूत दावेदार थीं और इसी दौरान उनके अगले शो 'मुझसे शादी करोगे' का अनाउंसमेंट कर दिया गया. खबरें आईं कि शो की घोषणा से पहले शहनाज को उनके माता-पिता से बात नहीं करने दी गई. शहनाज के पिता संतोख सिंह ने आरोप लगाया- शहनाज की खुद की इमेज बिल्ड करने की बजाए, जो कि कटरीना कैफ जैसी है, वो उसकी इमेज राखी सावंत जैसी बनाने की कोशिश कर रहे हैं.
शहनाज के पिता पर भड़कीं राखी सावंत, कहा- तुम्हारी बेटी कटरीना नहीं
  • 2/7
बिग बॉस सीजन 13 के मेकर्स को निशाने पर रखकर दिया गया शहनाज के पिता का ये बयान कॉन्ट्रोवर्सी क्वीन राखी सांवत के बारे में था. राखी का इस बात पर भगड़ना बहुत लाजमी था और अब इस बारे में उनका टेक आ गया है.
शहनाज के पिता पर भड़कीं राखी सावंत, कहा- तुम्हारी बेटी कटरीना नहीं
  • 3/7
स्पॉटबॉय की एक रिपोर्ट के मुताबिक, राखी सावंत ने शहनाज के पिता पर सीधा निशाना साधते हुए कहा- संतोख सिंह, आपको बता दूं कि आपकी बेटी मेरे ही पदचिन्हों पर चल रही है.
Advertisement
शहनाज के पिता पर भड़कीं राखी सावंत, कहा- तुम्हारी बेटी कटरीना नहीं
  • 4/7
राखी ने कहा, 'वो पंजाब की राखी सावंत है. तुम उसकी बराबरी कटरीना कैफ से कैसे कर सकते हो. वो कटरीना नहीं है.'
शहनाज के पिता पर भड़कीं राखी सावंत, कहा- तुम्हारी बेटी कटरीना नहीं
  • 5/7
राखी ने आगे कहा, '...और तुम्हें मेरा नाम इज्जत से लेने की जरूरत है. जहां मैं आज हूं वहां तक पहुंचने के लिए मुझे बहुत मेहनत करनी पड़ी है.'
शहनाज के पिता पर भड़कीं राखी सावंत, कहा- तुम्हारी बेटी कटरीना नहीं
  • 6/7
राखी सावंत ने बताया कि उन्होंने प्रियदर्शन, यश राज और राकेश रोशन जैसे दिग्गज फिल्ममेकर्स के साथ काम किया है. उन्होंने कहा, 'मेरे मां-बाप को कभी मेरी जरूरत नहीं पड़ी और तुम शहनाज की कमाई पर जी रहे हो.'
शहनाज के पिता पर भड़कीं राखी सावंत, कहा- तुम्हारी बेटी कटरीना नहीं
  • 7/7
(Image Source: Instagram)
Advertisement
Advertisement